प्रोजेक्ट पेपर उठाने के लिए निकला और फिर नहीं लौटा
प्रयाग रस्तोगी, जो कक्षा आठ का छात्र है और बिहारीपुर स्थित बाबा बसंत दास स्कूल में पढ़ता है, घटना के दिन अपने घर की छत पर बैठकर स्कूल का प्रोजेक्ट बना रहा था। तभी अचानक एक हवा के झोंके से उसका प्रोजेक्ट पेपर उड़कर घर के बाहर गिर गया। प्रयाग पेपर उठाने के लिए नीचे उतरा और बाहर गया, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।
परिजनों की कोशिशों के बावजूद नहीं मिला कोई सुराग
काफी देर तक प्रयाग के घर न लौटने पर उसके परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। मोहल्ले के लोगों को भी इस घटना की जानकारी दी गई, जिससे आसपास के लोग भी जुट गए। स्थानीय लोगों ने प्रयाग की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके अलावा, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की गई, पर उसमें भी प्रयाग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
मां की हालत खराब, पुलिस कर रही है गहन जांच
इस घटना के बाद प्रयाग की मां रुचि रस्तोगी उर्फ रश्मि रस्तोगी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद थाना प्रभारी दिनेश कुमार और बिहारीपुर चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर हर संभव दिशा में जांच शुरू कर दी है।
हर एंगल से की जा रही है जांच
प्रयाग के अचानक लापता होने से उसका परिवार और पूरा मोहल्ला चिंतित है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि जल्द से जल्द उसका पता लगाया जा सके।