scriptट्रांसफर के लिये मांगी एक लाख रिश्वत, 18 हजार लेते विजिलेंस ने अल्पसंख्यक अधिकारी को किया गिरफ्तार | Patrika News
बरेली

ट्रांसफर के लिये मांगी एक लाख रिश्वत, 18 हजार लेते विजिलेंस ने अल्पसंख्यक अधिकारी को किया गिरफ्तार

विजिलेंस बरेली सेक्टर की टीम ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मो0 आसिफ को 18 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बरेलीNov 12, 2024 / 05:19 pm

Avanish Pandey

बरेली। विजिलेंस बरेली सेक्टर की टीम ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मो0 आसिफ को 18 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वरिष्ठ सहायक ने दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

बसुधरन जागीर ट्रांसफर के लिये मांगे थे रुपये

पीड़ित ने बताया कि वह वर्तमान में मदरसा मंजूरिया अख्तरूल उलूम रजपुरा बहेड़ी में तैनात है। वह अपना स्थानतरंण बसुधरन जागीर में कराना चाहता है। इसके लिए पीड़ित ने ट्रांसफर के लिए अल्पसंख्यक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक से बात की। वरिष्ठ सहायक ने उससे एक लाख रुपये की डिमांड की। इसके बाद तय हुआ कि 18 हजार रुपये हर महीने की किश्त देनी होगी, जब तक एक लाख रुपये पूरे नहीं हो जाते हैं।

आरोपी हवालात में बंद, बुधवार को जायेगा जेल

पीड़ित ने अल्पसंख्यक के पैसों की डिमांड करने के बाद एसपी विजिलेंस अरविंद कुमार से लिखित शिकायत की थी। इसके बाद एसपी ने आरोपी लिपिक को ट्रेप करने के लिये एक टीम गठित की। मामले की सूचना डीएम को दी। दो सरकारी गवाह लेने के बाद टीम वरिष्ठ सहायक को पकड़ने पहुंच गई। पीड़ित ने वरिष्ठ सहायक आसिफ को 18 हजार रुपये की रिश्वत जैसे ही दी, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसके हाथ धुलवाये गये। उनमें पावडर और लाल रंग निकला। आरोपी आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को उसे भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजा जायेगा।

Hindi News / Bareilly / ट्रांसफर के लिये मांगी एक लाख रिश्वत, 18 हजार लेते विजिलेंस ने अल्पसंख्यक अधिकारी को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो