महक खानम ने बताया कि हमारी अंश से मुलाकात तब हुई जब वह हमारे पड़ोस की आंटी के घर पर आते जाते थे। वहीं से जान पहचान हुई और तभी फोन नंबरों का आदान-प्रदान हुआ फिर बातचीत होने लगी। इसी बीच दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों शादी करने को तैयार हो गए और मंगलवार को मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में जाकर उन्होंने शादी कर ली। महक खानम ने अपना नाम बदलकर अब सोनम सक्सेना रखा है।
रिफा ने बताया कि वह पांच साल से राहुल को जानती हैं। वह स्कूल जाती थीं तो राहुल रास्ते में मिलते थे। एक दिन राहुल ने उनसे प्यार का इजहार किया, फिर दोनों ने शादी का मन बना लिया। मंगलवार को रिया और राहुल दोनों बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। आचार्य केके शंखधार को अपनी मोहब्बत के बारे मे बताया। दोनों ने बालिग होने के प्रपत्र दिए। इसके बाद आचार्य ने रिफा बी का शुद्धिकरण कराकर विवाह कराया। रिफा ने अपना नाम बदलकर अब रिया सागर रखा है। रिया ने कहा कि मैं इस्लाम धर्म की हूं। रिफा ने कहा कि वैसे तो सभी धर्म अच्छे हैं। वह अच्छी बातें बताते हैं। परमात्मा एक ही है। बस लोग अपनी धारणा के मुताबिक अच्छी और बुरी बातें निकालते हैं।