scriptइन लोगों ने की थी कमलेश तिवारी के कातिलों की रहने, खाने-पीने की व्यवस्था, इस तरह बचाया पुलिस गिरफ्त से | Kamlesh tiwari murderer Helpful arrest | Patrika News
बरेली

इन लोगों ने की थी कमलेश तिवारी के कातिलों की रहने, खाने-पीने की व्यवस्था, इस तरह बचाया पुलिस गिरफ्त से

एसटीएफ और एटीएस ने बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर से सात युवकों को हिरासत में लिया है।

बरेलीOct 22, 2019 / 01:24 pm

अमित शर्मा

इन लोगों ने की थी कमलेश तिवारी के कातिलों की रहने, खाने-पीने की व्यवस्था, इस तरह बचाया पुलिस गिरफ्त से

इन लोगों ने की थी कमलेश तिवारी के कातिलों की रहने, खाने-पीने की व्यवस्था, इस तरह बचाया पुलिस गिरफ्त से

बरेली। एसटीएफ और एटीएस को हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों से जुड़े अहम सुराग लगे हैं। हत्यारोपियों मोईनुद्दीन अहमद, शेख अशफाक हुसैन और उनके मददगारों की तलाश में एसटीएफ और एटीएस बरेली मंडल में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। एसटीएफ और एटीएसने बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर से सात युवकों को हिरासत में लिया है। यही सात लोग हत्योरपियों के मददगार रहे।
यह भी पढ़ें

Big News: हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में मौलाना गिरफ्तार, एटीएस की टीम मौलाना को लेकर लखनऊ रवाना

सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए हत्यारोपियों के मददगारों ने कई अहम राज उगले हैं। बताया जा रहा है कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि शुक्रवार रात को दोनों हत्यारोपी बरेली आकर रुके थे यह स्पष्ट हो चुका है। इन्ही युवकों ने उनके रुकने और खाने का इंतजाम किया था। पीलीभीत के शेरपुर कला गांव का गांव एक युवक इनसे लगातार फोन पर संपर्क में था। शाहजहांपुर से एक इनोवा कार चालक को पकड़ा गया है, इसी कार से हत्यारोपी रविवार को पलिया (लखीमपुर खीरी) से रेलवे स्टेशन तक पहुंचे।

Hindi News / Bareilly / इन लोगों ने की थी कमलेश तिवारी के कातिलों की रहने, खाने-पीने की व्यवस्था, इस तरह बचाया पुलिस गिरफ्त से

ट्रेंडिंग वीडियो