scriptपानी में डूबकर मासूम बच्ची की मौत, घर में कोहराम, जाने वजह | Patrika News
बरेली

पानी में डूबकर मासूम बच्ची की मौत, घर में कोहराम, जाने वजह

हैंडपंप के पास पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जब उसका शव उपर उतराने लगा तो स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी।

बरेलीJan 13, 2025 / 10:09 pm

Avanish Pandey

बरेली। हैंडपंप के पास पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जब उसका शव उपर उतराने लगा तो स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खेलते समय घर के बाहर गहरे गड्डे में गिर गई बच्ची

शाहजहांपुर के थाना खुटार के गांव महमदपुर सैंजनियां निवासी राहुल बाहर काम कर परिवार की गुजर करते हैं। इस समय भी वह मजदूरी करने गए हुए हैं। घर में पत्नी संगीता, दो वर्षीय पुत्री तनु, भाई विपिन और अन्य परिजन रहते हैं। घर के बाहर हैंडपंप लगा है। पास में ही गंदे पानी के लिए गड्ढा खोदा हुआ है। सोमवार दोपहर बाद तनु गड्ढे के पास खेल रही थी। मां संगीता घर के काम में व्यस्त हो गईं। इस बीच तनु गड़्ढे में जा गिरी और डूबने से उसकी जान चली गई।

काफी देर तक पानी में उतराता रहा तनु का शव

काफी देर बाद किसी ने तनु का शव पानी में उतराता देख शोर मचाया। परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची को निकालकर शाम सात बजे सीएचसी लाए। सीएचसी में डॉक्टर ने तनु को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। वहां भी बच्ची को मृत घोषित करने के बाद शव को घर ले गए हैं। तनु की मौत की सूचना पिता को भी दी गई है। थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने मामले की जानकारी से इन्कार किया है।

Hindi News / Bareilly / पानी में डूबकर मासूम बच्ची की मौत, घर में कोहराम, जाने वजह

ट्रेंडिंग वीडियो