scriptजोगी नवादा फायरिंग कांड : मुठभेड़ में बारादरी पुलिस ने बरेली के इस बदमाश को मारी गोली, जाने मामला | Patrika News
बरेली

जोगी नवादा फायरिंग कांड : मुठभेड़ में बारादरी पुलिस ने बरेली के इस बदमाश को मारी गोली, जाने मामला

जोगी नवादा में अधिवक्ता के घर पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी सौरभ राठौर को बारादरी पुलिस गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज चुकी है।

बरेलीDec 22, 2024 / 12:15 pm

Avanish Pandey

बरेली। जोगी नवादा में अधिवक्ता के घर पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी सौरभ राठौर को बारादरी पुलिस गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज चुकी है। वहीं शनिवार रात डेढ़ बजे देसरे आरोपी लालू पटेल उर्फ शिवराज को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है, घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लालू पटेल पर बारादरी, कोतवाली और फरीदपुर समेत कई थानों में मुकदमे दर्ज

इज्जतनगर के बैसपुर गुलड़िया निवासी लालू पटेल उर्फ शिवराज पुत्र प्रेमपाल को पुलिस ने हरूनगला भरतौल रोड से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस को देखकर आरोपी ने गोली चलाना शुरु कर दी। जबावी कार्रवाई में आरोपी के पैर गोली लगी है। आरोपी से 315 का तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है। आरोपी लालू पटेल पर बारादरी में 5, इज्ज्तनगर में 2, कोतवाली में 2, फरीदपुर में 1, बिथरी चैनपुर में 1 और भुता थाने में एक मुकदमा दर्ज है।

आठ दिसंबर को आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम

आठ दिसंबर को आरोपी सौरभ ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता के पति लखन सिंह के साथ मारपीट की थी। बीच बचाव करने आये लखन के भाई सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल को भी घायल कर दिया। प्रेमपाल के पेट में गोली लगी थी। दरबारी लाल का पैर टूट गया था। रीना सिंह की तहरीर पर बारादरी थाने में सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा समेत आठ दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Hindi News / Bareilly / जोगी नवादा फायरिंग कांड : मुठभेड़ में बारादरी पुलिस ने बरेली के इस बदमाश को मारी गोली, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो