पति शराब पीकर महिला के साथ करता था मारपीट
सुभाषनगर के वंशी नगला नई बस्ती 35 वर्षीय हीरा का पति प्रमोद शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। जिससे वह परेशान रहती थी। कई बाद समझाने के बाद भी पति की आदत नहीं बदली। इसी गुस्से में शनिवार देर रात महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां के शव को पंखे से लटका देखकर बच्चों ने सूचना घर वालों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार को भी दोनों के बीच हुआ था विवाद
महिला के बाद मायके वालों ने बताया कि हीरा का पति प्रमोद मिस्त्री है। वह अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी को मारता था और इसी कारण उनकी लड़ाई होती रहती थी। शनिवार को भी प्रमोद शराब पीकर आया और हीरा को जमकर मारा जिससे आहत होकर हीरा ने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई।