जल निगम के अधिकारी मांग रहे कमीशन
सुंदरा कांस्ट्रक्शन फर्म के मालिक पप्पू वर्मा को सीएंडडीएस जल निगम यूनिट प्रियदर्शिनी नगर बरेली को टेंडर मिला था। इसके बाद पप्पू वर्मा ने प्रोजेक्ट मैनेजर रघुवंश राम की सहमति के बाद टेंडर से मिलने वाले रुपये में से 20 प्रतिशत की पार्टनरशिप में राधेश्याम इंकलेव कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा को ठेका दे दिया। राहुल ने समय पर पूरा काम कर दिया। जिसके बाद उसने पैसे मांगे तो पप्पू वर्मा टालमटोल करने लगा। कई बाद कहने के बाद पप्पू वर्मा ने उसके साथ गाली-गलौज की। वहीं सीएंडडीएस का एक्सईएन अपना छह फीसदी कमीशन मांग रहा है।
जल निगम के दफ्तर में पीड़ित के सीने पर तानी पिस्टल
राहुल के ज्यादा कहने पर पप्पू वर्मा उसे जल निगम के दफ्तर ले गया। पीड़ित ने एक्सईएस हिमांशु से मिले तो एक्सईएन ने कहा कि हमारी 6 प्रतिशत और मुख्यालय की 2 प्रतिशत की कमीशन दे दो पैसा मिल जाएगा। वहां मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर रघुवंश राम और एक्सईएन ने कहा कि अगर किसी ने शिकायत करने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। इसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर के साथी ने उसके सीने पर पिस्टल तान दी। इसके बाद उसके वहां से भगा दिया। कुछ दिन बाद पीड़ित फर्म मालिक से मिला तो उसने धमकी देते हुए कहा अपना पैसा भूल जाओ वरना मारे जाओगे।