scriptबड़ा बाग हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना जानकी नवमी महोत्सव और स्थापना दिवस | Janaki Navami Festival and Foundation Day celebrated with pomp in Bada | Patrika News
बरेली

बड़ा बाग हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना जानकी नवमी महोत्सव और स्थापना दिवस

बरेली। बड़ा बाग हनुमान मंदिर में जानकी नवमी महोत्सव और मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बाबा का फूल बंगला और जानकी सरकार को भव्य तरीके से सजाया गया था। उसकी छटा अनुपम और मनोहारी लग रही थी। महोत्सव में सुबह से भजन संकीर्तन शुरू कर जानकी मां का जल, दूध, दही, शहद, सरकरा से अभिषेक किया गया। पंचामृत से स्नान कर श्रंगार कराया गया।

बरेलीApr 29, 2023 / 08:41 pm

Patrika Desk

ashish.jpg
बरेली। बड़ा बाग हनुमान मंदिर में जानकी नवमी महोत्सव और मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बाबा का फूल बंगला और जानकी सरकार को भव्य तरीके से सजाया गया था। उसकी छटा अनुपम और मनोहारी लग रही थी। महोत्सव में सुबह से भजन संकीर्तन शुरू कर जानकी मां का जल, दूध, दही, शहद, सरकरा से अभिषेक किया गया। पंचामृत से स्नान कर श्रंगार कराया गया। इसके बाद जानकी स्तुति का पाठ संकीर्तन कर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। सुबह से शाम तक मंदिर में भक्तों की कतार लगी रही। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, सचिव आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, मनोज पंजाबी, नारायण स्वरूप अग्रवाल, उपस्थित थे। पंडित आशुतोष महाराज ने कथा सुनाई। पंडित कुलदीप, अभिषेक, प्रदीप, नागेश ने पूजा पाठ कराया। स्थापना दिवस के मौके पर बड़ा बाग हनुमान मंदिर को सुगंधित आकर्षक फूलों से सजाया गया था।

Hindi News / Bareilly / बड़ा बाग हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना जानकी नवमी महोत्सव और स्थापना दिवस

ट्रेंडिंग वीडियो