बरेली

जानी दुश्मन: नाग नागिन की कहानी फिल्मी नहीं, नागिन ने लिया नाग की मौत का एक घंटे में बदला, युवक की मौत

एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी जैसी लगती है लेकिन असल में सच है। यहां एक युवक ने खेत में निकले एक नाग को मार डाला,

बरेलीOct 30, 2024 / 12:04 pm

Avanish Pandey

बरेली। एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी जैसी लगती है लेकिन असल में सच है। यहां एक युवक ने खेत में निकले एक नाग को मार डाला, जिसके एक घंटे बाद नागिन ने उस युवक को डस लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह अजीबोगरीब घटना बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के गांव क्यारा की है। मंगलवार को 32 वर्षीय गोविंदा कश्यप नाम का युवक खेत में पुआल इकट्ठा कर रहा था, तभी उसे वहां एक नाग दिखा। घबराकर गोविंदा ने लाठी से नाग का सिर कुचल दिया और वहां से लौटकर खाना खाने चला गया।
करीब एक घंटे बाद जब गोविंदा दोबारा उसी खेत में लौटा, तो वहां नाग के शव के पास एक नागिन मौजूद थी। उसने गोविंदा को हाथ में डस लिया। नागिन का विष इतना घातक था कि गोविंदा वहीं पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त खेत के मालिक अतुल सिंह भी पास में मौजूद थे। गोविंदा ने खुद अतुल को अपने डसे जाने की जानकारी दी, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए गांव भेजा गया। घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में गोविंदा की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
परिजन और ग्रामीण उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसे कई और जगह भी दिखाया गया, लेकिन कहीं कोई उम्मीद नहीं मिली। आख़िरकार, परिवार ने उसे झाड़-फूंक करने वाले बैगी के पास भी ले गए, पर वहां से भी कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और डॉक्टर ने उसका विसरा सुरक्षित कर लिया है।
इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। गोविंदा मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और उसके पीछे उसकी पत्नी नन्ही देवी और पांच बच्चे रह गए हैं।

# में अब तक

MP Police : मेडिकल से फरार बंदी की सुरक्षा में तैनात चार पुलिस कर्मी सस्पेंड

बरेली में किसान की गोली मारकर हत्या, शव नदी में फेंका, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज़

धीरेंद्र शास्त्री और मौलाना तौकीर के बीच दीपावली और पटाखों पर तीखी बहस

यूपी के इस जिले में कोर्ट ने डीएम को नोटिस जारी कर तहसीलदार के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश

Trump Vs Harris: ‘डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस पर जीत की तरफ बढ़ रहे’, हैरिस की सभा Capitol Hill के पास

Killer Mother : पति से हुई लड़ाई तो छह माह की बेटी को मां ने तीसरी मंजिल से फेंका, मौत

इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में गैंगवार, तमंचे से की फायरिंग, एक घायल, चार गिरफ्तार

जानी दुश्मन: नाग नागिन की कहानी फिल्मी नहीं, नागिन ने लिया नाग की मौत का एक घंटे में बदला, युवक की मौत

Ayushman card : जिले के 9.50 लाख बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज

11,000 दीयों से रोशन हुआ गांधी उद्यान, रोशनी के बीच गूंजे ‘जय श्रीराम’ के नारे

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / जानी दुश्मन: नाग नागिन की कहानी फिल्मी नहीं, नागिन ने लिया नाग की मौत का एक घंटे में बदला, युवक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.