एसओ की कार्यशैली और व्यवस्थाओं में छेद ही छेद
जनसुनवाई में रुचि की कमी: थाना प्रभारी जनसुनवाई के प्रकरणों में पूरी तरह उदासीन पाए गए।आदेशों की अनदेखी: एसएसपी के निर्देशों का पालन शून्य था।
बीट सिस्टम की लापरवाही: थाने में बीट सिस्टम का कोई प्रभावी संचालन नहीं था।
शस्त्र ज्ञान की कमी: थाना प्रभारी को अपने स्वयं के शस्त्रों की जानकारी नहीं थी।
रकारी शस्त्रों का अभाव: किसी भी उपनिरीक्षक के पास सरकारी शस्त्र नहीं थे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस : प्रकरणों में लापरवाही और जानकारी का अभाव पाया गया।
विवेचनाओं का पर्यवेक्षण नहीं: किसी भी विवेचना का उचित पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा था।