31 दिसंबर तक 649 विवेचनाओं को किया लंबित आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया कि बरेली में 31 दिसंबर 2023 तक लंबित विवेचनाओं की संख्या 649 थी। अभियान के दौरान 94 विवेचनाएं निस्तारित की गईं। बदायूं में 31 दिसंबर 2023 तक लंबित विवेचनाओं की संख्या 94 थी, अभियान के दौरान 18 विवेचनाएं निस्तारित हो सकीं। पीलीभीत में अभियान के दौरान बीते साल की लंबित 149 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।
लंबित 49 लंबित विवेचनाओं के सापेक्ष 26 निस्तारित शाहजहांपुर में लंबित विवेचनाओं की संख्या 74 थी इसमें अभियान के दौरान 11 विवेचनाएं निस्तारित हो सकीं। शेष विवेचनाओं में गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण के लिए जनपद प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।