scriptफिल्म एक्टर राजपाल यादव की करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त, मुंबई से आई टीम ने पिता के मकान पर भी लगाई सील, जेल जा चुके है.. | Patrika News
बरेली

फिल्म एक्टर राजपाल यादव की करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त, मुंबई से आई टीम ने पिता के मकान पर भी लगाई सील, जेल जा चुके है..

फिल्म अता पता लापता, निर्माता अभिनेता राजपाल यादव के गले की फांस बन गई। उनके पिता और दादा की बनाई गई करोड़ों की प्रॉपर्टी भी बैंक ने सील कर दी है। मुंबई से पहुंची टीम ने शाहजहांपुर स्थित राजपाल यादव की पैतृक जमीन और मकान को भी सील कर दिया है।

बरेलीAug 13, 2024 / 10:41 am

Avanish Pandey

एक्टर राजपाल यादव |

बरेली। फिल्म अता पता लापता, निर्माता अभिनेता राजपाल यादव के गले की फांस बन गई। उनके पिता और दादा की बनाई गई करोड़ों की प्रॉपर्टी भी बैंक ने सील कर दी है। मुंबई से पहुंची टीम ने शाहजहांपुर स्थित राजपाल यादव की पैतृक जमीन और मकान को भी सील कर दिया है। राजपाल यादव लोन के इसी मामले में जेल जा चुके हैं।
अभिनेता राजपाल ने 2012 में लिया था तीन करोड़ का लोन

फिल्म अभिनेता राजपाल ने वर्ष 2012 में अता-पता लापता के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये लोन लिया था। इसके लिए उन्होंने पिता नौरंग यादव के नाम की जमीन और भवन के कागजात गारंटी के तौर पर जमा कराए थे। राजपाल ने अपने माता-पिता के नाम पर बनाए श्री नौरंग-गोदावरी एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस में फिल्म का निर्माण कराया था। यह प्रोडक्शन हाउस उनकी पत्नी राधा यादव के नाम पर है। राजपाल ने फिल्म का निर्देशन और अभिनेता ओमपुरी के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई थी।
11 करोड़ हो गई अभिनेता पर देनदारी

तीन करोड़ रुपये का ऋण ब्याज मिलाकर अब 11 करोड़ हो गया है। कर्ज चुका ना पाने पर सेंट्रल बैंक की बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स स्थित मुंबई शाखा की टीम शाहजहांपुर पहुंची। यहां उन्होंने फिल्म अभिनेता राजपाल के पिता का मकान और उनकी जमीन सील कर दिया है।

Hindi News / Bareilly / फिल्म एक्टर राजपाल यादव की करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त, मुंबई से आई टीम ने पिता के मकान पर भी लगाई सील, जेल जा चुके है..

ट्रेंडिंग वीडियो