बरेली

आग का गोला बनने से बची डेमू ट्रेन, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, जाने क्या हुआ

बरेली सिटी से चलने वाली डेमू ट्रेन आग का गोला बनने से बच गई। ट्रेन के पिछले इंजन में सोमवार सुबह धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इंजन से डीजल का रिसाव हो रहा था।

बरेलीJan 20, 2025 / 03:36 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली सिटी से चलने वाली डेमू ट्रेन आग का गोला बनने से बच गई। ट्रेन के पिछले इंजन में सोमवार सुबह धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इंजन से डीजल का रिसाव हो रहा था। धुआं निकलता देख लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। घटना बिलवा के पास की है। गनीमत रही कि समय रहते आग को बुझा दिया गया, जिससे बड़ी घटना टल गई।

तेल रिसाव होने से पिछले इंजन से उठा धुंआ

डेमू ट्रेन बरेली सिटी और उत्तराखंड के काशीपुर के बीच चलती है। इस ट्रेन में ज्यादातर दैनिक यात्री सफर करते हैं। सोमवार सुबह डेमू ट्रेन तय समय से बरेली सिटी से रवाना हुई। बिलवा और नगरिया कला के बीच ट्रेन के पिछले इंजन से धुआं निकलने लगा। इसकी जानकारी होने पर चालक ने ट्रेन रोक दी। नीचे उतरकर देखा तो इंजन से डीजल का रिसाव हो रहा था।

यात्रियों में मचा हड़कंम, डीजल टैंक दुरुस्त कराकर किया रवाना

घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा दिया गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। इंजन के डीजल टैंक को दुरुस्त किया गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठ रही थीं। बरेली काशीपुर डेमो ट्रेन के इंजन में धुआं उठा था। डीजल रिसाव ठीक होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

Hindi News / Bareilly / आग का गोला बनने से बची डेमू ट्रेन, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, जाने क्या हुआ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.