scriptसीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, महाकुंभ पर की अभद्र टिप्पणी | CM Yogi Adityanath Death Threat made indecent remarks on Mahakumbh and Ram temple | Patrika News
बरेली

सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, महाकुंभ पर की अभद्र टिप्पणी

CM Yogi Adityanath Death Threat: सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ ही, राम मंदिर और महाकुंभ पर भी अभद्र टिप्पणी की गई है। यूपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बरेलीJan 11, 2025 / 11:25 am

Sanjana Singh

CM Yogi
CM Yogi Adityanath Death Threat: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी युवक ने सीएम योगी को मारने की धमकी फेसबुक पर दी है। साथ ही, उसने लिखा- हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। यह धमकियां मैजान रजा नाम की आईडी से दी गई है। सनातन धर्म, भगवान राम पर की गई अभद्र टिप्पणी और मुख्यमंत्री योगी का सिर कलम करने की धमकी से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी मैजान रजा उत्तर प्रदेश के बरेली से ताल्लुक रखता है। उसने बरेली के GRM स्कूल से पढ़ाई की है। बरेली के विहिप नेता पंडित केके शंखधार ने 10 जनवरी को आरोपी की फेसबुक पर पोस्ट पर धमकी भरे मैसेज को देखा। इसके साथ ही, उन्होंने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया और ADG बरेली, यूपी पुलिस को टैग किया।
CM Yogi

बरेली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई। शुक्रवार देर रात बरेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरेली पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “थाना प्रेमनगर, बरेली पर प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।”
यह भी पढ़ें

क्या कुंभ में होगी मुसलमानों की एंट्री? सीएम योगी ने दूर किया सभी कंफ्यूजन

फेसबुक पर किए गए ये 5 पोस्ट

1. जगह-जगह मिल रहे मंदिरों पर उसने चैलेंज किया। लड़कियों से रेप की धमकी भी दी।

2. योगी आदित्यनाथ को चैलेंज किया। धमकी देते हुए इंशा अल्लाह लिखा।
3. महाकुंभ को लेकर धमकी भरा पोस्ट किया। लिखा- हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है हम मुसलमान इसे चलने नहीं देंगे।

4. 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा।

5. अभी तो हर्टमैन रामलीला (बरेली) में तुम्हें मारा है, आने वाले टाइम में लड़कियों को भी उठाएंगे।

पहले भी सीएम योगी को मिल चुकी हैं धमकियां

नवंबर 2024: सोशल मीडिया पर लिखा- योगी ने इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। 

मार्च 2024: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिली। 
जनवरी 2024: आतंकी पन्नू ने वाइस मैसेज के द्वारा सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी।

अप्रैल 2022: वॉट्सऐप पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। 

अप्रैल 2021: डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर 5 दिन में सीएम योगी को जान से मारने की धमकी। 
दिसंबर 2020: डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

नवंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप पर योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज आया।
जुलाई 2020: डायल 112 पर योगी को जान से मारने की धमकी आई।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Bareilly / सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, महाकुंभ पर की अभद्र टिप्पणी

ट्रेंडिंग वीडियो