scriptआला हजरत पर टिप्पणी को लेकर दो गुटों में टकराव, 18 पर केस, दो गिरफ्तार | Patrika News
बरेली

आला हजरत पर टिप्पणी को लेकर दो गुटों में टकराव, 18 पर केस, दो गिरफ्तार

कोहाड़ापीर इलाके में शनिवार रात समुदाय विशेष के दो गुटों के बीच विवाद के बाद प्रेमनगर थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ सात नामजद समेत 18 लोगों पर केस दर्ज हुआ है।

बरेलीSep 22, 2024 / 09:33 pm

Avanish Pandey

बरेली। कोहाड़ापीर इलाके में शनिवार रात समुदाय विशेष के दो गुटों के बीच विवाद के बाद प्रेमनगर थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ सात नामजद समेत 18 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
आला हजरत की नात पढ़ते जा रहे थे, कर दिया हमला

पहली शिकायत सुर्खा निवासी राजू ने दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई बिम्मी अपने दोस्त फरमान के साथ आला हजरत की नात पढ़ते हुए जा रहे थे। कोहाड़ापीर में एक दुकान के पास मुमताज सकलैनी और उनके साथी आसिफ, आबिद, मुनीर, तलहा और अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें नात पढ़ने से रोका और फिर आला हजरत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। बिम्मी ने विरोध किया तो मुमताज ने चापड़ से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई। राजू का दावा है कि मुमताज पर पहले भी आला हजरत के अपमान को लेकर मुकदमा दर्ज हो चुका है।
मुमताज सकलैनी ने भी दर्ज कराई एफआईआर

छोटा पुल नैनीताल रोड के रहने वाले मुमताज सकलैनी का आरोप है कि जब वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तब मोहसिन रजा और फरमान अपने साथियों के साथ उन पर चाकू से हमला कर दिया। मुमताज लहूलुहान होकर घर भागे, लेकिन हमलावर उनका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए। मुमताज की पत्नी ने बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी लोहे की रॉड से हमला किया। शोर मचाने पर हमलावर भाग गए। पुलिस ने मौके से फरमान को लोहे की रॉड के साथ गिरफ्तार किया और मुमताज व उनकी पत्नी को जिला अस्पताल भेजा। मुमताज का आरोप है कि अस्पताल में भीड़ ने उन पर फिर हमला किया, हालांकि उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर बचाया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है।
दोनों पक्षों का एक-एक आरोपी गिरफ्तार
इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि कोहाड़ापीर हुई घटना के मामले में दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी, मुमताज सकलैनी और फरमान को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से डंडा और चाकू बरामद हुआ है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Hindi News/ Bareilly / आला हजरत पर टिप्पणी को लेकर दो गुटों में टकराव, 18 पर केस, दो गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो