शादी के पांच दिन बाद हुआ हादसा
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दीपक की शादी 22 नवंबर के दिन बुलंदशहर निवासी सूरजपाल की बेटी दामिनी से हुई थी। शादी के बाद वह काफी खुश थी। पड़ोस की महिलाएं दुल्हन की मुंह दिखाई करने आ रहे थे। बीते बुधवार को दुल्हन बाथरूम में नहाने गई। काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो पति ने दोबारा आवाज लगाई। अंदर से कुछ जवाब न मिलने पर सब लोग घबरा गए। परिवार वालों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। जमीन पर पड़ी थी दामिनी
दामिनी फर्श पर नीचे पड़ी हुई थी और गीजर क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा था। परिजनों ने महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिसवालों ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ससुरलवालों ने इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को दी। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया और शहनाई की गूंज की जगह अब रोने -चीखने की आवाजें सुनाई देने लगी।