scriptबरेली के बड़ा बाजार में गरजा बीडीए का बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त | Patrika News
बरेली

बरेली के बड़ा बाजार में गरजा बीडीए का बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त

बरेली के बड़ा बाजार में बिना अनुमति हो रहे अवैध निर्माण पर बीडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उस पर सील लगाई गई।

बरेलीNov 07, 2024 / 11:13 am

Avanish Pandey

बरेली। बरेली के बड़ा बाजार में बिना अनुमति हो रहे अवैध निर्माण पर बीडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उस पर सील लगाई गई। बगैर अनुमति के निर्माण करने पर एफआईआर की चेतावनी दी गई है

कुंवर कृपा मार्केट में हो रहा था अवैध निर्माण

बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ा बाजार स्थित दर्जी चौक पर कुंवर कृपा मार्केट का निर्माण बिना मानचित्र पास कराए किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर जांच टीम वहां पहुंची और पाया कि निर्माण नियमों का उल्लंघन कर किया जा रहा था। इस पर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया और कुछ हिस्सों को सील कर दिया गया।

शिकायत और कार्रवाई

साहूकारा के आशीष अग्रवाल ने इस अवैध निर्माण की शिकायत बीडीए से की थी। जांच में पुष्टि होने के बाद, बीडीए ने निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई। योगेंद्र कुमार ने कहा कि बीडीए अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है और भविष्य में किसी प्रकार का निर्माण न करने की चेतावनी भी दी गई है।

बिना नक्शे के हो रहा था निर्माण

बीडीए सचिव के अनुसार, कुंवर कृपा मार्केट का निर्माण बिना नक्शा पास कराए ही किया जा रहा था। पुराने मार्केट को गिराकर नए निर्माण का कार्य श्रमिकों से कराया जा रहा था, जो कि पूरी तरह से अवैध था।

Hindi News / Bareilly / बरेली के बड़ा बाजार में गरजा बीडीए का बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो