मौलाना तौकीर रजा ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी टीम पर कार्यक्रम कैंसिल कराने को दबाव बनाया गया। तौकीर रजा 21 जुलाई को ही सामूहिक निकाह कराने पर अड़े हैं। कहा कि प्रशासन की अनुमति होने पर ही निकाह कराया जाएगा।
तौकीर रजा इस बार अपने बयानों से पलटे हुए नजर आए। हिंदू संगठनों के विरोध की वजह हो या फिर प्रशासन का दबाव, लेकिन अब तौकीर रजा ने धर्म परिवर्तन की बात नकार दी है। सिर्फ 5 जोड़ों का निकाह कराने की बात कही है। तौकीर रजा ने दावा किया कि जिन लोगों का निकाह होना है वह पहले ही धर्म परिवर्तन कर चुके हैं अब सिर्फ निकाह होना है। कहा कि ये लोग लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, इस्लाम धर्म में बिना निकाह के साथ रहना अवैध माना जाता है।