नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि फिर से पैमाइश कराने के बाद निर्धारित कर जमा करने पर खाता खोला जाएगा।
27.30 करोड़ टैक्स का भुगतान नहीं करने पर बरेली कॉलेज के कई खाते सीज कर दिए गए हैं। इससे कॉलेज में शैक्षिक सत्र संचालन में कठिनाई हो रही है। कॉलेज प्रबंध समिति सचिव और प्राचार्य ने नगर आयुक्त से मुलाकात की और दोबारा पैमाइश पर सहमति बनी।
बरेली•Sep 12, 2024 / 11:40 am•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / बरेली कॉलेज पर 27.38 करोड़ टैक्स बकाया, खाते फ्रीज , जाने क्या होगा