scriptबरेली के कारोबारी ने दुबई में फहराया पाकिस्तान का झंडा, मचा बवाल | Bareilly businessman hoisted the flag of Pakistan in Dubai | Patrika News
बरेली

बरेली के कारोबारी ने दुबई में फहराया पाकिस्तान का झंडा, मचा बवाल

एशिया कप टी-20 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हुए मैच खत्म होने के बाद शराब कारोबारी संयम जायसवाल की पाक के समर्थन में एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें वह पाकिस्तानी टी-शर्ट पहन कर पाकिस्तान का झंडा लहराता दिख रहा है।

बरेलीAug 31, 2022 / 10:13 am

Jyoti Singh

bareilly_businessman_hoisted_the_flag_of_pakistan_in_dubai.jpg
एशिया कप टी-20 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान बरेली के शराब कारोबारी संयम जायसवाल की वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। दरअसल मैच खत्म होने के बाद संयम की पाक के समर्थन में एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें वह पाकिस्तानी टी-शर्ट पहन कर पाकिस्तान का झंडा लहराता दिख रहा है। मामला जैसे हिंदू संगठन तक पहुंचा तो उन्होंने कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उसकी करतूत को देशद्रोह बताया है। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े – पत्नी को घर में आने से रोका तो बुलडोजर लेकर पहुंच गई पुलिस, और फिर…

पीएम और सीएम को किया टैग

सोशल मीडिया पर जैसे ही बरेली के शराब कारोबारी संयम जायसवाल की पाकिस्तान का समर्थन करते हुए तस्वीर वायरल हुई तो हिंदू संगठनों ने एडीजी जोन, आईजी रेंज, बरेली पुलिस समेत कई अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की। गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री हिमांशु पटेल ने ट्विटर पर संयम जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस व प्रशासन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है।
यह भी पढ़े – श्रीकृष्ण को लेकर पहुंचे पर्यटक को नहीं दी ताजमहल में एंट्री, मचा बवाल

संयम से नहीं हो सका संपर्क

बता दें कि संयम जायसवाल का पीलीभीत में बड़ा शराब कारोबार है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में वह एक हाथ से पाकिस्तानी झंडा लहराता दिख रहा है तो दूसरे हाथ में तिरंगा भी थामे हुआ है। मामले की जानकारी के बाद संयम से कई बार फोन पर बातचीत की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका। वहीं उसके भारत लौटने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि संयम के भारत लौटने पर पुलिस और खुफिया विभाग उससे पूछताछ कर सकता है।

Hindi News / Bareilly / बरेली के कारोबारी ने दुबई में फहराया पाकिस्तान का झंडा, मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो