scriptबरेली की इन कॉलोनियों पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, जाने कहां हुआ ध्वस्तीकरण | Patrika News
बरेली

बरेली की इन कॉलोनियों पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, जाने कहां हुआ ध्वस्तीकरण

एयरफोर्स स्टेशन के चारों दिशा में बिल्डर तेजी से अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं। शनिवार को बीडीए की टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए कैंट और सुभाषनगर क्षेत्र में चार कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है।

बरेलीDec 28, 2024 / 07:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। एयरफोर्स स्टेशन के चारों दिशा में बिल्डर तेजी से अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं। शनिवार को बीडीए की टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए कैंट और सुभाषनगर क्षेत्र में चार कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है। ये कॉलोनियों का बिना नक्शा पास कराए ही निर्माण चल रहा था। बीडीए की इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कम्प मच गया।

इन कॉलोनाइजरों की बिल्डिंग पर हुई कार्रवाई

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि बीडीए की प्रवर्तन टीम ने चार अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। जिसमें गौरव श्रीवास्तव आदि द्वारा सुभानगर के महेशपुरा ठाकुरान में तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में, बब्लू सागर आदि द्वारा पांच हजार वर्गमीटर में, सूर्य प्रकाश प्रजापित द्वारा सात हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में और लाल सिंह चौहाना आदि द्वारा थाना कैंट में लगभग आठ हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के प्लॉट का चिन्हांकन आदि का कार्य किया जा रहा था। उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

बीडीए की अपील नक्शे वाली की जगह खरीदें

बीडीए की ओर से लगातार जनता से अपील की जा रही है कि बीडीए से नक्शा वाली संपत्तियों को ही खरीदें। बिना नक्शा पास प्लाटिंग करना या भवन निर्माण करना पूरी तरह से अवैध है। ऐसे निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नियमानुसार की जाती है।

Hindi News / Bareilly / बरेली की इन कॉलोनियों पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, जाने कहां हुआ ध्वस्तीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो