scriptमौलाना समेत दो के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, सोमवार को होनी है कोर्ट में सुनवाई | Attachment notice pasted on the houses of two people including Maulana | Patrika News
बरेली

मौलाना समेत दो के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, सोमवार को होनी है कोर्ट में सुनवाई

बरेली। बरेली दंगे के मास्टर माइंड आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां समेत एक अन्य आरोपी के घर पर कुर्की का पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। इसके अलावा दंगे के दो आरोपियों को जेल भेजा है। इस मामले की सुनवाई सोमवार को कोर्ट में होनी है।

बरेलीApr 08, 2024 / 12:56 pm

Avanish Pandey

ffff.jpg

बरेली दंगे के जेल जाते आरोपी।

आठ अप्रैल को हानी हैं केस की सुनवाई

एडीजे फास्ट ट्रैक रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट ने कुछ दिन पहले मौलाना तौकीर रजा को बरेली में 2010 दंगे का मास्टरमाइंड बताते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया था। बाद में मामला जिला जज की अदालत में स्थानांतरित हो गया था। हाईकोर्ट ने मौलाना को कोर्ट में हाजिर होने के निर्देश दिए थे, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए तो पिछले दिनों कोर्ट ने मौलाना समेत चार आरोपियों के खिलाफ 82 की कार्रवाई की नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। केस की सुनवाई अब आठ अप्रैल को है।
दंगे के इन आरोपियों को जेल भेजा

इसी के तहत अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठी प्रेमनगर थाना पुलिस ने रविवार को कोर्ट में अपना गला बचाने का इंतजाम करने की कवायद कर ली। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के सौदागरान स्थित आवास के साथ ही बानखाना निवासी वसीम के घर पर 82 के नोटिस (कुर्की पूर्व की कार्रवाई) चस्पा कर दिए। इसके साथ ही दो अन्य आरोपी बानखाना निवासी आरिफ और भोजीपुरा के पिपरिया निवासी अबरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Hindi News / Bareilly / मौलाना समेत दो के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, सोमवार को होनी है कोर्ट में सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो