scriptबरेली में रातों-रात खड़ी कर दी आर्टिफिशियल मीनार, अगले दिन प्रशासन ने किया ध्वस्त | Patrika News
बरेली

बरेली में रातों-रात खड़ी कर दी आर्टिफिशियल मीनार, अगले दिन प्रशासन ने किया ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के बरेली में मंसूरी मस्जिद पर बिना अनुमति के तीन मीनारों बनवाई जा रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस के साथ-साथ अधिकारियों से भी कर दी।

बरेलीSep 09, 2024 / 09:56 pm

Prateek Pandey

bareilly news
बरेली में किला थाना क्षेत्र के मलुकपुर में मस्जिद में रातों-रात अवैध निर्माण कर तीन मीनारों को खड़ा कर दिया गया। आस-पास के लोग सुबह जब उठे तो मस्जिद पर मीनार देखकर हैरान हो गए।

हिंदू संगठनों ने काटा बवाल

जैसे ही इसकी सूचना हिंदू संगठनों को हुई तो मौके पर हड़कंप मच गया। वहां मौजूद हिंदू संगठनों और आस-पास के लोगों के विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया और तब जाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। किला थाना क्षेत्र के मलुकपुर मंसूरी मस्जिद है। यहां मस्जिद पर बिना अनुमति के तीन मीनारें बनाई जा रही थी।
यह भी पढ़ें

वरिष्ठ IPS मोहित गुप्ता की यूपी वापसी, डीजीपी कार्यालय में संभाला कार्यभार, जल्द मिलेगी नई तैनाती

दरअसल मस्जिद में आर्टिफिशियल मीनार खड़ी कर दी गई थी। मौके पर बवाल मचा जिसके बाद मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में दिन भर अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इलाके में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में रातों-रात खड़ी कर दी आर्टिफिशियल मीनार, अगले दिन प्रशासन ने किया ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो