बरेली

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ तक बरेली सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक चौबंद

खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी के बाद बरेली जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर और इसके बाद मिली खुफिया जानकारी के आधार पर जिले की सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर उत्तराखंड और पीलीभीत सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बरेलीJan 07, 2025 / 11:09 am

Avanish Pandey

बरेली। खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी के बाद बरेली जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर और इसके बाद मिली खुफिया जानकारी के आधार पर जिले की सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर उत्तराखंड और पीलीभीत सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सीमाओं पर कड़ी निगरानी

बरेली की सीमा उत्तराखंड और नेपाल से सटे पीलीभीत जिले से जुड़ती है। सुरक्षा के लिए बहेड़ी और शीशगढ़ में दस प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। 13 जनवरी से 28 फरवरी तक इन इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

बहेड़ी के ये स्थान निगरानी में

  1. बहेड़ी-किच्छा नैनीताल हाईवे
  2. नदेली-बारा मार्ग
  3. अजीतपुर-नौली
  4. हथमना-पिपलिया
  5. गंगा-भिल्लौर
  6. भाटिया फार्म-पटेरी फार्म
  7. रामनगर-देवहरी
  8. नेदली-कठगरी

शीशगढ़ में जांच के स्थान

  1. टांडाछंगा-किच्छा
  2. करीमगंज-सैजना

पन्नू की धमकी और खालिस्तान मूवमेंट का खतरा

खालिस्तान समर्थक संगठन “सिख फॉर जस्टिस” के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने गुर्गों को 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच लखनऊ और प्रयागराज में घुसपैठ करने का निर्देश दिया है। खुफिया इनपुट के मुताबिक, पन्नू ने महाकुंभ को निशाना बनाने की योजना बनाई है।
तराई क्षेत्र में पहले भी खालिस्तानी गतिविधियां सामने आई हैं। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स को आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल का समर्थन मिलने की पुष्टि हुई है। खुफिया एजेंसियां अब अन्य खालिस्तान समर्थकों की भी तलाश कर रही हैं।

खुफिया तंत्र और सुरक्षा बल अलर्ट

बरेली जिले की पुलिस और खुफिया विभाग को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) की रिपोर्ट के आधार पर सीमावर्ती थानों को विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। आईबी और आईयू ने यूपी सरकार को रिपोर्ट भेजी है, जिसके बाद प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा और मजबूत कर दी गई है।

महाकुंभ सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश

महाकुंभ में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों को भेष बदलकर तैनात किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “महाकुंभ को लेकर प्रदेश स्तर से अलर्ट जारी है। संवेदनशीलता को देखते हुए बरेली में सीमाओं पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।”

सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष जोर

1 जनवरी से लगाई गई सुरक्षा बैरियर 28 फरवरी तक बने रहेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों और नए चेहरों पर विशेष नजर रखी जा रही है। तराई क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में चेकिंग और निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

मुख्यमंत्री करेंगे 3 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

Anna University rape case: सीएम ने विस को दिलाया विश्वास, आरोपी पर होगी निष्पक्ष कार्रवाई

Mahakumbh 2025 Snan Rule: महाकुंभ में पवित्र स्नान से पहले जान लें ये नियम, तभी मिलेगा पुण्यफल

जिंदा मां-बाप का पिंडदान करेगी लाडली, 11 की उम्र में ली दीक्षा, IAS बनने का था सपना

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्वागत करेंगे ऐरावत और 14 रत्न, देवलोक की होगी अनुभूति

महाकुंभ 2025: संगम में डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया और रणबीर, आशुतोष राणा का आना भी लगभग तय

Cold Wave in UP: अभी और बिगड़ सकता है यूपी का मौसम, सीएम योगी ने कहा-शीतलहर चल रही है, अपनों का ख्याल रखें

महाकुंभ से साधू-संत जाएं तो अपने साथी को भी ले जाएं, संभल हिंसा पर अखिलेश का बड़ा आरोप 

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ तक बरेली सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक चौबंद

महाकुंभ 2025: इन घाटों पर शाही स्नान करने का क्या है माहात्म्य, जानिए

Hindi News / Bareilly / खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ तक बरेली सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक चौबंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.