scriptयुवती की गला काटकर हत्या, रेप की आशंका, यूकेलिप्टस के पेड़ों में मिला शव, कौन थी वो अजनबी | A young woman was murdered by slitting her throat, her body was found in eucalyptus trees, who was that stranger | Patrika News
बरेली

युवती की गला काटकर हत्या, रेप की आशंका, यूकेलिप्टस के पेड़ों में मिला शव, कौन थी वो अजनबी

फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव टिसुआ के पास एक वीभत्स हत्याकांड ने सनसनी फैला दी है। नेशनल हाईवे से लगभग सौ मीटर की दूरी पर बाकरगंज गांव को जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित रामकुमार की यूकेलिप्टस की बगिया में मंगलवार दोपहर एक अज्ञात युवती का शव मिला।

बरेलीDec 03, 2024 / 09:56 pm

Avanish Pandey

बरेली। फतेहगंज पूर्वी के गांव टिसुआ के पास नेशनल हाईवे से 100 मीटर की दूरी पर बाकरगंज गांव को जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित रामकुमार की यूकेलिप्टस के पेड़ों में मंगलवार दोपहर एक अज्ञात युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस को वहां से उसका शव मिला। युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष है। एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने सीओ और इंस्पेक्टर व फारेंसिक टीम के साथ घटना का जायजा लिया है।

पहचान छुपाने की कोशिश, कपड़े अस्त-व्यस्त

युवती के चेहरे और भौंह पर चाकू से कई बार वार किए गए थे, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई है। शव के पास से दो खाली कोल्ड ड्रिंक की बोतलें भी बरामद हुईं, जिससे पुलिस को संदेह है कि वारदात से पहले आरोपी मौके पर मौजूद थे। युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले, जिससे घटना के पीछे दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि इस पहलू की पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी।

गांव के प्रधान के भतीजे ने दी सूचना

टिसुआ गांव के प्रधान के भतीजे मनोज ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।
सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हो चुकी हैं तीन हत्याएं

बरेली जिले में इससे पहले भी तीन युवतियों की हत्याएं हो चुकी हैं, जिनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इन मामलों में कोई ठोस सुराग न मिलने से यह हत्याएं अब तक रहस्य बनी हुई हैं। फतेहगंज पूर्वी में अब यह चौथी युवती की हत्या है, जिसने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि “हम सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। युवती की पहचान करने और हत्यारों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।”

अवैध संबंधों में हत्या का शक, नहीं मिले संघर्ष के निशान

बरेली। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका जताई है। घटनास्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे सहमति से संबंध बनने के बाद हत्या की संभावना को बल मिल रहा है। पुलिस अवैध संबंधों को लेकर भी जांच पड़ताल में लगी है।

शव अर्द्धनग्न हालत में, कपड़ों से ग्रामीण परिवेश की प्रतीत

युवती का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला है। उसने नीले रंग का कुर्ता और हल्का गुलाबी दुपट्टा पहन रखा था। उसकी पैजामी पैरों में फंसी हुई थी, और चप्पलें शव के पास ही पड़ी थीं। युवती के गले पर गहरा कट था, जो लगभग 50% से अधिक था, और चेहरे पर हल्के कट के निशान थे। कपड़ों और अन्य संकेतों से वह सामान्य ग्रामीण परिवार की लग रही है। शव एक दिन पुराना होने का अनुमान है।

शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज का सहारा

पुलिस ने युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल की हैं और आसपास के गांवों के लोगों को भी उसकी तस्वीरें दिखाकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा, घटना स्थल के नजदीक पेट्रोल पंप और दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Hindi News / Bareilly / युवती की गला काटकर हत्या, रेप की आशंका, यूकेलिप्टस के पेड़ों में मिला शव, कौन थी वो अजनबी

ट्रेंडिंग वीडियो