पति की मौत के बाद परिवार पालने के लिए ठेला लगाती थी रूपवती
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि संजय नगर निवासी रूपवती श्रेया (40) बारात घर के पास नानवेज का ठेला लगाती थीं। उनके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, वह अपने पांच बच्चों का भरण-पोषण कर रही थीं। शनिवार रात करीब 12 बजे ठेला बंद कर घर जाते समय दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उन पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद रूपवती गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गईं। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत रूपवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जून में भतीजे ने चलवाई थी गोली
पुलिस शुरुआती जांच में इसे व्यावसायिक और पारिवारिक विवाद से जुड़ा मामला मान रही है पुलिस इस घटना को जून में हुए हमले से जोड़कर भी देख रही है, जब रूपवती पर जून 24 में उनके भतीजे रोहित ने पीलीभीत के एक मेले के दौरान गोली चलाई थी। उस मामले में अभी जांच चल रही है, और रोहित व उनके पिता को तलाशने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
एसपी सिटी सीओ और बारादरी पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ तृतीय देवेंद्र कुमार और बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है। गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया, जिसे पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया।