यह है मामला
जानकारी के अनुसार मृतक अध्यापक राजेंद्र मीणा (38) निवासी कुश्याकुंडला तहसील मांगरोल हाल मुकाम अंता खजुराना गांव के राजकीय विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत था। स्कूल की छुट्टी के बाद रोज की तरह घर लौटते के दौरान साथी अध्यापक को बस तक छोड़ने के लिए हाइवे पर गया था। इस दौरान कोटा की ओर से आ रहे पार्सल कंटेनर ने बंबोरी तिराहे के समीप शिक्षक को टक्कर मार दी। इस दौरान घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर अंता पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को एंबुलेंस की सहायता से अंता उप जिला चिकित्सालय लाया गया।
बस स्टैंड नहीं होने से लोगों को परेशानी
कोटा और बारां के बीच में बसे हुए अंता में कई वर्षों से बस स्टैंड नहीं है। ऐसे में लोगों को बस पकड़ने हाइवे तक जाना पड़ता है। मृतक राजेंद्र मीणा अध्यापक अपने साथी को स्कूल से नेशनल हाइवे 27 तक बस में छोड़ने गया था। इसी दौरान पार्सल कंटेनर के टक्कर मारने अध्यापक की मौत हो गई।