पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से पुलिस लाइन के एमटी (मोटर वाहन) शाखा के समीप बैरक परिसर में मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। इससे परिसर में धूल, मिट्टी, रेत, कंकरीट हो रही है। रेत और कंकरीट का गुबार समीप ही पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंचा तो मधुमक्खियां आक्रामक होकर जवानों पर टूट पड़ी।
इससे अन्य जवान तो जान बचाकर भाग निकले, लेकिन चार जवान हमले से घायल हो गए। घायल हैड कांस्टेबल अनुपसिंह, कांस्टेबल शत्रुधन व लोकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं जवान गोपी व एक अन्य को भी ढंक लगे। बाद में जिला अस्पताल से हैड कांस्टेबल अनुप सिंह को कोटा रैफर किया गया।