2 देशों के बीच आज होगा ‘महा युद्धाभ्यास’, रेतीले धोरो पर गरजेगी अमेरिकन तोपे
इस तरह लगेंगी कक्षाएं
आईसीएआई फ्री ऑनलाइन क्लासेस तीन अलग-अलग समय पर लगाई जाएंगी। इसके चलते सुबह 7 से 9, दोपहर 2.30 से 5 बजे तक और शाम को 6.30 से 8.00 बजे तक लगाई जाएंगी। सुविधा के अनुसार छात्र समय का चुनाव कर सकेंगे। क्लासेस का संचालन 9 सितंबर से अक्टूबर तक किया जाएगा।
IMD ने कर दी लेटेस्ट भविष्यवाणी, इस दिन विदा होगा मानसून, बारिश तोड़ेगी रिकॉर्ड!
इन की लगेंगी क्लास
कक्षाओं में छात्रों को एडवांस एकाउटिंग, कॉरपोरेट और अन्य कानून, लागत प्रबंधन और लेखा, ऑडिटिंग एथिक्स, वित्तीय प्रबंधन, कराधान (माल और सेवा कर), रणनीतिक प्रबंधन, कराधान (आयकर कानून) के विषय पढ़ाए जाएंगे। इसमें स्टूडेंट्स के लिए यह सुविधा है कि सभी फैकल्टी की क्लासेस को छात्र क्लास ना अटेंड कर पाने पर रिकॉर्ड लेक्चर में देख सकेंगे।