यह हुई प्रतियोगिताएं प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने ऊंची कूद, लम्बी कूद, कबड्डी, योगा, 100, 200 व 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं में जीत के लिए जोर आजमाइश की। प्रतियोगिता में बारां सहित अलवर, अजमेर, भरतपुर, सिरोही, पाली, चित्तौडगढ़़, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, भीनमाल, झाडोल, अंचल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। संचालन सुनील शर्मा व ऋचा वर्मा ने किया।
पुरस्कार वितरण किया शाम को सार्वजनिक संस्था धर्मादा धर्मशाला में प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त पुरूषोत्तम त्रिपुरी रहे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल सुमन ने की। विशिष्ट अतिथि विधायक राधेश्याम बैरवा, कंवरलाल मीणा, एसपी राजकुमार चौधरी, जिला संघचालक राधेश्याम गर्ग, अंता चैयरमैन रामेश्वर खंडेलवाल आदि थे। संचालन संयोजक व राष्ट्रीय कवि जगदीश सोनी ने किया। समारोह में आचार्य परमानन्द का सम्मान किया गया।
यह रहे विजेता खिलाड़ी कबड्डी बालक वर्ग में चित्तौडगढ़़ प्रथम, बालिका वर्ग में बाड़मेर प्रथम, सौ मीटर दौड़ में रोमिल बारां प्रथम, बालिका वर्ग में प्रियंका अजमेर प्रथम, 200 मीटर में अंकुश भरतपुर प्रथम, सीताराम अजमेर प्रथम, बालिका वर्ग में अमृता बारां प्रथम, चार सौ मीटर में दक्ष अलवर प्रथम, बालिका वर्ग में शिवानी बारां प्रथम, लम्बी कूद में अक्षय अलवर प्रथम, बालिका वर्ग में दुर्गा पाली प्रथम, ऊंची कूद में करण अलवर प्रथम, बालिका वर्ग में रितिका अलवर प्रथम, कुश्ती 45 किलोग्राम में नरेंद्र अजमेर प्रथम, बालिका वर्ग में प्रियंका सवाई माधोपुर प्रथम, 48 किलोग्राम में साहिल बाड़मेर प्रथम, 51 किलोग्राम में कृष्णा भरतपुर प्रथम, योग में गिर्राज चित्तौडगढ़़ प्रथम, बालिका वर्ग में सुगना चित्तौडगढ़़ प्रथम रहे।