बारां

अब कोटा मंडल में ट्रेन पलटने की साजिश, छबड़ा में रेल पटरी पर रखा बाइक का फ्रेम

मंडल के छबड़ा स्टेशन के पास बुधवार आधी रात किसी ने मोटरसाइकिल (बाइक) का फ्रेम पटरी पर रख दिया। इस फ्रेम से एक मालगाड़ी टकरा गई। गनीमत रही कि मालगाड़ी पलटने से बच गई।

बारांAug 30, 2024 / 11:03 am

mukesh gour

फाइल फोटो


बेपटरी होने से बची मालगाड़ी, मचा हड़कंप, आरपीएफ ने दर्ज किया केस

बारां. देश के कई हिस्सों में हुई घटना के बाद अब कोटा रेल मंडल में भी ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है। मंडल के छबड़ा स्टेशन के पास बुधवार आधी रात किसी ने मोटरसाइकिल (बाइक) का फ्रेम पटरी पर रख दिया। इस फ्रेम से एक मालगाड़ी टकरा गई। गनीमत रही कि मालगाड़ी पलटने से बच गई। समय रहते पटरी पर कुछ रखा नजर आने पर चालक विनोद मीणा ने आपातकालीन ब्रेक लगाते हुए मालगाड़ी रोकने की कोशिश की। रुकते-रुकते भी मालगाड़ी फ्रेम से जा टकराई। रफ्तार कम होने से मालगाड़ी पटरी से उतरने से बच गई। इसके बाद चालक ने मामले की सूचना तुरंत कोटा कंट्रोल रूम और छबड़ा स्टेशन मास्टर को दी। यह मालगाड़ी गुना की तरफ से कोटा की ओर जा रही थी। बाद में चालकों ने फ्रेम को पटरी से हटकर मालगाड़ी को रवाना किया। बाइक के दोनों पहिए और सीट आदि सामान गायब था। बाइक का केवल ढांचा ही मौजूद था।मौके पर पहुंची आरपीएफसूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों और आरपीफ में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर बाद बारां और छबड़ा से आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। बाद में छबड़ा आरपीएफ ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। गुरुवार को कोटा से अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले की जानकारी ली।
इससे दो घंटे पहले निकली थी इंटरसिटी

इसी लाइन से करीब दो घंटे पहले रात 10.20 बजे इंदौर-कोटा इंटरसिटी ट्रेन (22984) भी गुजरी थी। लेकिन तब यह फ्रेम पटरी पर नहीं थी। इसके अलावा रात 11.15 बजे अजमेर-जबलपुर दयोदय ट्रेन भी निकली थी। हालांकि यह ट्रेन दूसरी लाइन से निकली थी। अगर इस ट्रेक पर भी कुछ रखा होता तो यह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी।जांच जारीअधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फ्रेम पर लिखे चेसिस नंबरों के आधार पर बाइक मालिक के पहचान की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह किसी की शरारत है, साजिश है या कोई षड्यंत्र है।
कई मामले आ चुके हैं सामने

उल्लेखनीय है कि पटरी पर कोई भी भारी भरकम सामान रखकर ट्रेन गिराने की कोशिश के देशभर से इन दिनों कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले पाली में भी इस तरह की घटना होना सामने आया था, जिसमें वंदे भारत ट्रेन को पलटने की साजिश की गई थी। यहां इसमें पटरी पर सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे। ऐसे एक-दो मामलों में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुकी है। इसके चलते रेलवे ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है।

रात 9.27 बजे की घटना

28 अगस्त की देर रात 9:27 बजे की यह घटना है। रेल लाइन पर कोई मोटरसाइकिल का स्क्रैप छोड़ गया था. यह कीचड़ से सना हुआ था। यह किसने रखा, इस संबंध में अभी जांच पड़ताल नहीं हो पाई है। आरपीएफ और रेलवे के उच्च अधिकारी इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। हालांकि यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह कबाड़ में से उठाया हुआ स्क्रैप है, जिसे यहां पर रेलवे ट्रैक पर पटक दिया है या फिर रेलवे ट्रैक के आसपास से ही पुरानी दुर्घटना के बाद पड़ा बाइक का स्क्रैप उठाकर रखा हो।

– घटना में सीआर नंबर 284/2024 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 147, 153, 174 के तहत मामला दर्ज किया गया ह। पूरे मामले में जीआरपी और स्थानीय पुलिस समेत रेलवे प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी मौका स्थल का निरीक्षण किया है।
ए नवीन कुमार, कमाडेंट, आरपीएफ

Hindi News / Baran / अब कोटा मंडल में ट्रेन पलटने की साजिश, छबड़ा में रेल पटरी पर रखा बाइक का फ्रेम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.