बारां

अजब-गजब : कुंदनपुर इलाके में गुपचुप खोज रहे ‘खजाना’!

बीती रात अज्ञात लोगों ने धन के लालच में जेसीबी से कर दी खुदाई, बुधवार सुबह ग्रामीणों को मिले घड़े के टुकड़े, वर्ष पहले भी किया था प्रयास, जाग होने पर ग्रामीणों ने दौड़ाया था

बारांAug 21, 2024 / 11:45 am

mukesh gour

बीती रात अज्ञात लोगों ने धन के लालच में जेसीबी से कर दी खुदाई, बुधवार सुबह ग्रामीणों को मिले घड़े के टुकड़े, वर्ष पहले भी किया था प्रयास, जाग होने पर ग्रामीणों ने दौड़ाया था


बीती रात अज्ञात लोगों ने धन के लालच में जेसीबी से कर दी खुदाई, बुधवार सुबह ग्रामीणों को मिले घड़े के टुकड़े, वर्ष पहले भी किया था प्रयास, जाग होने पर ग्रामीणों ने दौड़ाया था
कवाई. थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुंडी गांव जिसे कुंदनपुर के नाम से जाना जाता है। यहां की जमीन में खजाना निकालने के किस्से चर्चा में रहते हैं। पिछले दो दशक वर्षों पहले भी यहां खुदाई के दौरान गड़ा हुआ धन निकलने की अफवाह थी। इसको लेकर हर कोई यहां खुदाई कर धनप्राप्ति की जुगत में लगा रहता है। मंगलवार रात अज्ञात जनों ने यहां गुपचुप तरीके से जेसीबी मशीन से खुदाई कर दी। हनुमान डूंगरी के नीचे पानी की टंकी के पास लोगों को सुबह 10 फीट चौड़ाई, 15 फीट लंबाई व 5-6 फीट गहरा गड्ढा नजर आया। मलबा भी वहीं पड़ा था। इससे ग्रामीण अंदाजा लगा रहे हैं कि यहां गड़ा हुआ धन निकालने की नीयत से खुदाई की गई। यहां ग्रामीणों को घड़े के टुकड़े भी मिले हैं। जमीन से बडे-बडे पत्थर हटाकर एक गहरा गड्ढा किया गया है। कुंडी निवासी पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार मीणा ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी जगह पर मजदूर लगाकर खुदाई की जा रही थी। जमीन में बड़े-बड़े पत्थर होने से व गांव ग्रामीण के जाग जाने पर उन्हें यहां से भगा दिया गया था। इसकी सूचना थाने में दे दी गई है। कवाई थाना प्रभारी विनोद कुमार बैरवा का कहना है कि इस बारे में ग्रामीणों की ओर से सूचना हमें भी मिली है, क्या है मामला, इसकी जांच करवाते हैं।
पूर्व में हो चुका ऐसाइस गांव को कुंदनपुर के नाम से जाना जाता है। ग्रामीणों के अनुसार 8 वर्ष पहले पीपल की पूजा के दौरान वहां एक कलश निकला था। जिसमें सोने-चांदी के जेवरात थे। वहीं 15 वर्ष पहले टैंक खुदाई के दौरान एक मकान में पुराने सिक्के व गहने निकलने की बात भी ग्रामीण कहते हैं। करीब दो-तीन वर्ष पहले गांव में माता जी के मंदिर के पास खुदाई में मूर्तियां भी निकली हैं।

Hindi News / Baran / अजब-गजब : कुंदनपुर इलाके में गुपचुप खोज रहे ‘खजाना’!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.