scriptबस इतने दिन में पड़ने लगेगी कड़ाके की ठंड! इन संभागों में गिरेगा पारा, जानें Latest Weather रिपोर्ट | Severe Cold Will Start In 15 Days IMD Gave Alert For Temperature Drop In 4 Divisions Of Rajasthan | Patrika News
बारां

बस इतने दिन में पड़ने लगेगी कड़ाके की ठंड! इन संभागों में गिरेगा पारा, जानें Latest Weather रिपोर्ट

IMD Weather News: विभाग के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी मैदानी इलाके और बीकानेर, जयपुर संभाग में दिन में पारा सामान्य या उससे ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है।

बारांOct 18, 2024 / 09:28 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather Forecast: प्रदेश में अब रात को सर्दी का अहसास होने लगा है। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। गुरूवार को 12 शहरों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री गिरावट के साथ 20 डिग्री से कम रहा। जिसमें सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 14, अंता बारां में 16.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों के पारे में गिरावट के साथ ही सर्दी का जोर बढ़ेगा। दरअसल विंड पैटर्न में आ रहे बदलाव और उत्तरी हवाओं के चलने से धीरे-धीरे प्रदेश में सर्दी अपना असर दिखा रही है। आने वाले 10-15 दिनों में प्रदेश में अच्छी सर्दी महसूस होने लगेगी। प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में तो वर्तमान में ही सुबह-शाम व रात में हल्की सर्दी महसूस हो रही है।
यह भी पढ़ें

RSS कार्यकर्ताओं पर हमला, कई लोगों को चाकू मारे, SMS अस्पताल में भर्ती… विधायक और पदाधिकारी पहुंच रहे

इन संभागों में गिरेगा पारा


विभाग के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी मैदानी इलाके और बीकानेर, जयपुर संभाग में दिन में पारा सामान्य या उससे ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है।

वहीं शेखावाटी अंचल और कोटा संभाग में रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Alwar News: आ गई खुशखबरी! 40 मिनट कम हो जाएगी जयपुर की दूरी, यहां से होकर गुजरेगा एलिवेटेड रोड

मौसम वैज्ञानिकों के आकलन के अनुसार अरब सागर में सक्रिय डीप डिप्रेशन एरिया के कारण प्रदेश में विंड पैटर्न में हुए बदलाव से दिन में मौसम में तो अभी तक गर्माहट बनी हुई है। बादल छाए रहने पर भी अधिकांश जिलों में दिन में पारा औसत से ज्यादा दर्ज हो रहा है। अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में दिन में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि रात के तापमान में आंशिक परिवर्तन होने की उम्मीद है।

Hindi News / Baran / बस इतने दिन में पड़ने लगेगी कड़ाके की ठंड! इन संभागों में गिरेगा पारा, जानें Latest Weather रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो