scriptपरेशानियों को लेकर फूटा जनाक्रोश, पंचायत और स्कूल पर लगाया ताला | publick protest for local issues | Patrika News
बारां

परेशानियों को लेकर फूटा जनाक्रोश, पंचायत और स्कूल पर लगाया ताला

ग गंदगी की परेशानी को झेल रहे हैं। हर बार प्रशासन ने आश्वासन देकर टरका दिया। शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने ग्राम पंचायत पर ताला जड़ दिया गया और अस्पताल रोड जाम करते हुए प्रदर्शन किया

बारांNov 30, 2024 / 12:09 pm

mukesh gour

ग गंदगी की परेशानी को झेल रहे हैं। हर बार प्रशासन ने आश्वासन देकर टरका दिया। शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने ग्राम पंचायत पर ताला जड़ दिया गया और अस्पताल रोड जाम करते हुए प्रदर्शन किया

ग गंदगी की परेशानी को झेल रहे हैं। हर बार प्रशासन ने आश्वासन देकर टरका दिया। शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने ग्राम पंचायत पर ताला जड़ दिया गया और अस्पताल रोड जाम करते हुए प्रदर्शन किया

गंदगी से परेशान लोगों ने किया किशनगंज में प्रदर्शन

किशनगंज. कस्बे के वार्ड 1 में रोड निर्माण नहीं होने से फैल रही गंदगी से परेशान लोगों ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत पर ताला जड़ दिया। वार्ड पंच रामनिवास सुमन ने बताया कि कई वर्षों से लोग गंदगी की परेशानी को झेल रहे हैं। हर बार प्रशासन ने आश्वासन देकर टरका दिया। शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने ग्राम पंचायत पर ताला जड़ दिया गया और अस्पताल रोड जाम करते हुए प्रदर्शन किया गया। इस पर तहसीलदार अभयराज ङ्क्षसह, थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की। तहसील ने वार्ड 1 की स्थिति देखकर ग्राम पंचायत को अवगत करवाया। पंचायत ने 8 दिन में सडक़ निर्माण कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान वार्डपंच रामनिवास सुमन, वार्डपंच ज्योति चौहान, वार्डपंच घीसी बाई, वार्डपंच राकेश सनोठिया, सोनू मेघवाल व पूर्व वार्डपंच मन्नो भाई आदि लोग मौजूद रहे।
भूमि आवंटन करें, शिक्षकों को स्कूल में लगाएं

हरनावदाशाहजी . शिक्षकों की कमी दूर करने और विद्यालय भवन के लिए जमीन आवंटन की मांग को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों ने कुंभाखेडी स्कूल पर ताला लगाकर नारेबाजी की। बाद में मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुरेंद्र गुर्जर एवं नायाब तहसीलदार त्रिलोकचंद शर्मा ने समझाइश कर जमीन आवंटन का आश्वासन देकर ताले खुलवाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंभाखेडी गांव में किसी समय में प्राथमिक विद्यालय संचालित होता था। यह विद्यालय क्रमोन्नत होकर उच्च प्राथमिक से सीनियर स्कूल हो गया है। लेकिन भवन आज भी वही है। जर्जर हो चुके भवन में विद्यालय संचालन किसी चुनौती से कम नही है। ऐसे में शिक्षकों के साथ छात्र व उनके अभिभावक भी परेशान हैं। ग्रामीण कमलेश सेन ने बताया कि विद्यालय के लिए नया भवन बनाने एवं रिक्त पदों को भरने को लेकर कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। फलस्वरूप नाराज ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ तालाबंदी करवा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पटवारी एवं शिक्षा विभाग के कनिष्ठ अभियंता को मौके पर बुलवाया तथा सरकारी जमीन की जानकारी लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपयुक्त भूमि का चयन कर नियमानुसार आवंटन का भरोसा दिलाया। उसके बाद जाकर विद्यालय के ताले खुलवाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड रही।

Hindi News / Baran / परेशानियों को लेकर फूटा जनाक्रोश, पंचायत और स्कूल पर लगाया ताला

ट्रेंडिंग वीडियो