प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंभाखेडी गांव में किसी समय में प्राथमिक विद्यालय संचालित होता था। यह विद्यालय क्रमोन्नत होकर उच्च प्राथमिक से सीनियर स्कूल हो गया है। लेकिन भवन आज भी वही है। जर्जर हो चुके भवन में विद्यालय संचालन किसी चुनौती से कम नही है। ऐसे में शिक्षकों के साथ छात्र व उनके अभिभावक भी परेशान हैं। ग्रामीण कमलेश सेन ने बताया कि विद्यालय के लिए नया भवन बनाने एवं रिक्त पदों को भरने को लेकर कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। फलस्वरूप नाराज ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ तालाबंदी करवा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पटवारी एवं शिक्षा विभाग के कनिष्ठ अभियंता को मौके पर बुलवाया तथा सरकारी जमीन की जानकारी लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपयुक्त भूमि का चयन कर नियमानुसार आवंटन का भरोसा दिलाया। उसके बाद जाकर विद्यालय के ताले खुलवाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड रही।