scriptनाला नहीं बनाने पर लोग बिफरे, जताया रोष, लगाया जाम | People got angry when the drain was not constructed after the road, expressed their anger and blocked the road | Patrika News
बारां

नाला नहीं बनाने पर लोग बिफरे, जताया रोष, लगाया जाम

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र शेखावत व नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अभिमन्यु पूनिया ने समझाइश कर मामला शांत किया तथा आवागमन सुचारू कराया। इस दौरान कुछ देर के लिए दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी।

बारांJan 24, 2025 / 12:16 pm

mukesh gour

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र शेखावत व नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अभिमन्यु पूनिया ने समझाइश कर मामला शांत किया तथा आवागमन सुचारू कराया। इस दौरान कुछ देर के लिए दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी।

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र शेखावत व नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अभिमन्यु पूनिया ने समझाइश कर मामला शांत किया तथा आवागमन सुचारू कराया। इस दौरान कुछ देर के लिए दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी।

बारां. मांगरोल रोड पर नाला निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के लोगों ने अंजुमन चौराहा पर रास्ता जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र शेखावत व नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अभिमन्यु पूनिया ने समझाइश कर मामला शांत किया तथा आवागमन सुचारू कराया। इस दौरान कुछ देर के लिए दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी। लोगों का कहना था कि पिछले करीब चार वर्षो से क्षेत्र में जल निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन नगरपरिषद की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में रोष गहराता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से मांगरोल रोड का निर्माण कार्य जारी होने से एक लेन का रोड खोदा हुआ है। इससे भी सामान्य आवाजाही प्रभावित हो रही है।
वार्ड पार्षद अजीज पठान, पार्षद असलम कालू व पार्षद प्रतिनिधि सलामत हुसैन ने बताया कि नाला निर्माण के लिए वार्ड और आसपास क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी को लेकर पूर्व में कई बार नगरपरिषद व जिला कलक्टर को लिखित में अवगत करवाया गया, लेकिन नाला निर्माण नहीं कराया जा रहा है। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों का कहना है कि वर्तमान में मांगरोल रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन नगरपरिषद की ओर से नाले का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इससे सड$क बनने के बाद बारिश का पानी और गंदा पानी मोहल्ले में जमा होगा। बस्ती में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होगी और आमजन को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन को जनहित को देखते हुए वर्तमान में जारी सड$क निर्माण कार्य के साथ ही नाले का निर्माण भी कराकर राहत पहुंचाना चाहिए। मौके पर पहुंचे पुलिस व नगरपरिषद के अधिकारियों ने लोगों से समझाइश कर जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया और यातायात व्यवस्था सामान्य की गई। इस दौरान क्षेत्र के इफ्तिखार अहमद, शहादत हुसैन, हाजी मोहम्मद अशफाक, गुलशेर अहमद, अलीम मंसूरी, वसीम शेख, इमरान पेंटर, शौयब अहमद, हाजी अब्दुल वहीद, शाहरूख हुसैन समेत आसपास के वार्डो के लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Baran / नाला नहीं बनाने पर लोग बिफरे, जताया रोष, लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो