रविवार रात को किंग कोबरा का एक जोड़ा प्रणय लीला करते हुए मॉडल स्कूल में घुस गया। उस वक्त स्कूल के चौकीदार रामप्रसाद ने चुप्पी साध ली और छत पर जाकर सो गया, लेकिन स्कूल खुलने के बाद सोमवार सुबह प्रणय लीला करते हुए सांपों के स्कूल में घुसने की जानकारी प्रधानाध्यापक सिराज अहमद मंसूरी को दी। उन्होंने आनन-फानन में सभी बच्चों को क्लासरूम से बाहर निकाल कर बरामदे में इकट्ठा कर लिया और वन विभाग को सूचना देकर सांप पकडव़ाने की कोशिश की।
फुंकारती रही नागिन वन विभाग की टीम ने सांपों की तलाश शुरू की तो काफी देर बाद नागिन स्कूल के बरामदे में लगे वाटर कूलर के पीछे छिपी नजर आई। लोगों ने उसे वहां से निकालने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बरामदे से बाहर खदेड़ा गया। हालांकि सौ से अधिक लोगों के वहां होने के बाबजूद नागिन फन उठाकर फुंकारते हुए कई बार वापस विद्यालय की तरफ लौटने का प्रयास करती रही। हालांकि काफी कोशिश के बाद वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी टीम नाग को नहीं पकड़ सकी।
करनी पड़ी स्कूल की छुट्टी स्कूल में घुसा कोबरा नाग गुस्से में आकर कहीं किसी बच्चे को ना काट ले इस आशंका के चलते उन्हें घर भेजकर स्कूल बंद कर दिया गया। स्कूल की छुट्टी करने के बाद भी पूरा स्टाफ और वन विभाग की टीम शाम तक नाग की तलाश करते रहे, लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। मंगलवार को फिर से स्कूल में घुसे नाग की तलाश की जाएगी।