बारां

OMG! सांपों की प्रणय लीला ने बंद करा दिया ये नामी स्कूल

नाग नागिन की प्रणय लीला एक स्कूल को बंद भी करा सकती है। यकीन ना आए तो बारां जिले के शाहबाद स्थित मॉडल स्कूल की घटना को ही देख लीजिए। सोमवार को अचानक सांपों का जोड़ा स्कूल में घुस गया। सांप पकड़ने वालों ने नागिन को तो पकड़ लिया, लेकिन नाग बाहर नहीं निकला। जिसके बाद स्कूल बंद करना पड़ा।

बारांJul 24, 2017 / 08:00 pm

​Vineet singh

सोमवार को प्रणय लीला करते हुए एक सांप का जोड़ा बारां जिले के शाहाबाद कस्बा स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में घुस गया। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और शिक्षकों ने सभी बच्चों को क्लास से बाहर निकाल कर स्कूल प्रांगण में बैठा दिया। सांप पकड़ने वालों ने कई घंटे की कोशिश के बाद नागिन को तो पकड़ लिया, लेकिन नाग स्कूल से बाहर नहीं निकला। कहीं कोई हादसा ना हो जाए इस आशंका से स्कूल प्रशासन ने बच्चों को घर भेज कर स्कूल बंद करवा दिया। 
रविवार रात को किंग कोबरा का एक जोड़ा प्रणय लीला करते हुए मॉडल स्कूल में घुस गया। उस वक्त स्कूल के चौकीदार रामप्रसाद ने चुप्पी साध ली और छत पर जाकर सो गया, लेकिन स्कूल खुलने के बाद सोमवार सुबह प्रणय लीला करते हुए सांपों के स्कूल में घुसने की जानकारी प्रधानाध्यापक सिराज अहमद मंसूरी को दी। उन्होंने आनन-फानन में सभी बच्चों को क्लासरूम से बाहर निकाल कर बरामदे में इकट्ठा कर लिया और वन विभाग को सूचना देकर सांप पकडव़ाने की कोशिश की। 
यह भी पढ़ें

Snakes Mating: सांपों की सेक्स लाइफ के खुले राज, जानकर रह जाओगे हैरान


फुंकारती रही नागिन

वन विभाग की टीम ने सांपों की तलाश शुरू की तो काफी देर बाद नागिन स्कूल के बरामदे में लगे वाटर कूलर के पीछे छिपी नजर आई। लोगों ने उसे वहां से निकालने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बरामदे से बाहर खदेड़ा गया। हालांकि सौ से अधिक लोगों के वहां होने के बाबजूद नागिन फन उठाकर फुंकारते हुए कई बार वापस विद्यालय की तरफ लौटने का प्रयास करती रही। हालांकि काफी कोशिश के बाद वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी टीम नाग को नहीं पकड़ सकी। 
यह भी पढ़ें

OMG! इन 200 वीआईपी ग्राहकों को मिलती थी हमेशा नई लड़की


करनी पड़ी स्कूल की छुट्टी 

स्कूल में घुसा कोबरा नाग गुस्से में आकर कहीं किसी बच्चे को ना काट ले इस आशंका के चलते उन्हें घर भेजकर स्कूल बंद कर दिया गया। स्कूल की छुट्टी करने के बाद भी पूरा स्टाफ और वन विभाग की टीम शाम तक नाग की तलाश करते रहे, लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। मंगलवार को फिर से स्कूल में घुसे नाग की तलाश की जाएगी। 

Hindi News / Baran / OMG! सांपों की प्रणय लीला ने बंद करा दिया ये नामी स्कूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.