ऐसे में इस वर्ष मंडी में सरसों की आवक का रेकॉर्ड टूट सकता है। मंडी में सरसों के अलावा अन्य जिंस की भी आवक हो रही है। मंडी सूत्रों ने बताया कि मंडी में करीब एक पखवाड़े से छिटपुट रूप से सरसों की आवक हो रही थी, जो अब बढ़कर दो हजार कट्टे तक जा पहुंची है। अब आने वाले दिनों में आवक बढ़कर हजारों कट्टे प्रतिदिन होने लगेगी। जिले के किसानों ने खरीफ में खराबा होने के बाद किसानों ने रबी की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई में खासी रुचि दिखाई थी।
गूंजेगी शहनाई, फरवरी में सावों की भरमार, 21 फरवरी को फुलेरा दोज का अबूझ सावा
नहीं मिल रहा संबल:
मंडी में अधिक नमी वाली सरसों की आवक हो रही है। ऐसे में इसके भाव किसानों को कम मिल रहे हैं। अधिक नमी वाली सरसों 4000 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है। कम नमी वाली सरसों 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है। प्रमुख मंडी व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि तेल मिल संचालक अभी सरसों की खरीद में रुचि नहीं दिखा रहे, इससे किसानों को भाव कम मिल रहा है। मिल संचालकों की मांग बढऩे पर भाव भी बढ़ जाएंगे।