ज्वॉइनिंग की अवधि बढ़ाने से राहत सरकार की ओर से बारां मेडिकल कॉलेज में भी फैकल्टी बढ़ाई जा रही है। हाल ही में 33 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे। इसमें से अधिकांश ने तो ज्वॉइन भी कर लिया, लेकिन कुछ चिकित्सकों को बारां रास नहीं आ रहा है। इससे वे ज्वॉइन करने को लेकर उदासीन है। कुछ मनमाफिक कॉलेज में बदली कराने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इस पसोपेश के चलते सरकार की ओर से भी ज्वॉइन करने की अवधि कुछ दिन और बढ़ा दी है।
फिलहाल ज्वॉइङ्क्षनग प्रक्रिया चल रही है। यह पूर्ण होने के बाद सूची तैयार कर एनाटॉमी और फिजियोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सक छोडकर शेष सभी को जिला अस्पताल में लगाया जाएगा। इससे मरीजों को मेडिसिन, सर्जरी, ईएण्डटी, गायनी समेत अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेंगी।
डॉ. नरेन्द्र मेघवाल, पीएमओ जिला अस्पताल
मेडिकल कॉलेज को मिले विशेषज्ञों में से गायनी, ऑर्थोपेडिक, स्कीन, आई, मेडिसिन व सर्जरी के चिकित्सकों को अस्पताल में लगाने की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में दो दिन पहले अस्पताल के पीएमओ व एमसीएच प्रभारी के साथ बैठक कर चर्चा कर ली गई है।
सीपी मीणा, प्रिंसीपल, मेडिकल कॉलेज, बारां