scriptRajasthan News: खेत पर गया था रोटी देने, बिजली गिरने से किसान और पालतू श्वान की मौत | Rajasthan NewsL Farmer had gone to the farm to give bread, farmer and pet dog died due to lightning | Patrika News
बारां

Rajasthan News: खेत पर गया था रोटी देने, बिजली गिरने से किसान और पालतू श्वान की मौत

Rajasthan Farmer news: तेज बरसात के साथ गिरी आकाशीय बिजली रात को नंदकिशोर के साथ उसके पालतू श्वान की जिंदगी लील गई।

बारांDec 29, 2024 / 09:01 pm

Santosh Trivedi

fajasthan farmers news baran
बारां/हरनावदाशाहजी। खेत पर पालतू श्वान को रोटी खिलाने गए राजस्थान के बारां जिले के श्रीपुरा निवासी नंदकिशोर लोधा (36) ने सपने में भी नही सोचा होगा कि अब वह कभी वापस घर नहीं लौट पाएगा। तेज बरसात के साथ गिरी आकाशीय बिजली रात को नंदकिशोर के साथ उसके पालतू श्वान की जिंदगी लील गई। घटना के समय तेज बरसात के चलते नाले में आए उफान से परिजनों व ग्रामीणों को खेत तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नंदकिशोर खेत पर श्वान को रोटी खिलाने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर तक नही लौटने पर घरवालों ने फोन लगाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने खेत का रुख किया। इस दौरान तेज बरसात से रास्ते में पड़ने वाले नाले में उफान था।
इससे वे लम्बा घूमकर खेत पहुंचे। परिजन और ग्रामीणों ने जब वहां देखा तो उनके होश उड़ गए। नंदकिशोर टापरी के पास धोरे में निश्चेत पड़ा हुआ था। बताया जाता है कि रात को तेज बरसात के दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी।
यह भी पढ़ें

अचानक बिजली का तार टूटकर गिरा, दो बच्चों की दर्दनाक मौत, घर के बाहर खेल रहे थे

इसने पेड़ के नीचे बनी टापरी में सोये नंदकिशोर व श्वान को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर देर रात हरनावदाशाहजी पुलिस भी मौके पर पंहुच गई थी। बाद में उसे हरनावदाशाहजी चिकित्सालय लाए। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को दे दिया गया।

Hindi News / Baran / Rajasthan News: खेत पर गया था रोटी देने, बिजली गिरने से किसान और पालतू श्वान की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो