मनोरम स्थल बन गया टांचा के पास बना कालाजी का बाग
कवाई क्षेत्र में टांचा गांव के समीप स्थित कालाजी महाराज का बाग के नाम से जाना जाने वाले इसी स्थान पर हर रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जो अपनी मन्नत पूरी होने पर यहां पहुंच कर रसोई बनवाकर भोग लगाते हैं। समूचे इलाके में इस स्थान के प्रति आगाध श्रद्धा है। यहां बाग के केन्द्र में स्थित कालाजी-गोराजी व देव महाराज के स्थान पर दूरदराज के लोग भी उनके घर पर जब भी पशु नया बछड़ा देते हैं तो दूध की पहली धार यही चढ़ाई जाती है।
बारां•Nov 04, 2023 / 01:51 pm•
mukesh gour
यहां कदंब के ढेरों वृक्ष, चार किमी दूर तक महकती है भीनी खुशबू
Hindi News / Baran / यहां कदंब के ढेरों वृक्ष, चार किमी दूर तक महकती है भीनी खुशबू