साइबर एक्सपर्ट से किया सीधा संवाद कार्यशाला में जिलाध्यक्ष नन्दलाल सुमन ने कहा कि व्यापारी, किसान व संगठनों के कार्यकर्ताओं के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम होने चाहिए। जिला महामंत्री राकेश जैन ने कहा पत्रिका लगातार एक्सपर्ट के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। महिला मोर्चा जिला संयोजक सीमा शर्मा ने महिलाओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम कराने पर जोर दिया। कार्यशाला में वरिष्ठ भाजपा नेता यशभानू जैन, जिला उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया, धनराज शर्मा, सत्यपाल गुप्ता, नगर महामंत्री हेमन्त शर्मा, संजय शर्मा व नगर महामंत्री बद्रीलाल मेघवाल ने राजस्थान पत्रिका की इस पहल की सराहना की। उन्होंने एक्सपर्ट से सवाल पूछकर जानकारी भी ली।
इन तरीकों को अपनाएं सतर्क रहें साइबर फ्रॉड से बचने का पहला कदम है सतर्क रहना, पासवर्ड सुरक्षित रखें, मजबूत पासवर्ड बनाएं, सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग करें, संदिग्ध गतिविधि की शिकायत तुरंत बैंक से करें, नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें, घटना होने पर फौरन 1930 पर कॉल करें, राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।