scriptसावधान रहें, ओटीपी बताने से आपका मोबाइल हैक कर सकते हैं ठग | how we can prevent us from cyber fraud | Patrika News
बारां

सावधान रहें, ओटीपी बताने से आपका मोबाइल हैक कर सकते हैं ठग

वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए असुरक्षित ट्रांजेक्शन और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं से बचने के उपाय बताए

बारांDec 08, 2024 / 05:05 pm

mukesh gour

वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए असुरक्षित ट्रांजेक्शन और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं से बचने के उपाय बताए

वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए असुरक्षित ट्रांजेक्शन और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं से बचने के उपाय बताए

साइबर क्राइम से सुरक्षा व बचाव के टिप्स दिए

cyber sicurity : बारां. राजस्थान पत्रिका के सुरक्षा कवच अभियान के तहत शनिवार को सांसद कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर सेल प्रभारी एएसआई जगदीश चन्द शर्मा व साइबर सेल के कांस्टेबल प्रकाश ने वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए असुरक्षित ट्रांजेक्शन और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि ओटीपी वन टाइम पासवर्ड होता है। किसी को ओटीपी बताने से पहले दस बार सोचें, क्रॉचैक करें। अनजान व्यक्ति को किसी भी काम के लिए ओटीपी नहीं बताए। साइबर अपराधी गलत ट्रांजेक्शन, खाते में पैसे डालने का फर्जी मैसेज बताकर ङ्क्षलक पर क्लिक करा सकते हैं, ओटीपी नम्बर भी पूछ सकते हैं। ओटीपी बताने और असुरक्षित लिंक क्लिक करने से आपका मोबाइल हैक हो सकता है। आपको पता भी नहीं चलता है। इस तरह का संदेह होने पर तत्काल मोबाइल को रीसेट कराएं। इससे आपका कुछ डाटा भी नष्ट हो सकता है। इसलिए डाटा को टू-वे वेरिफिकेशन करके रखें ओर अनजान लिंक नहीं खोलें और ओटीपी शेयर नहीं करें।
साइबर एक्सपर्ट से किया सीधा संवाद

कार्यशाला में जिलाध्यक्ष नन्दलाल सुमन ने कहा कि व्यापारी, किसान व संगठनों के कार्यकर्ताओं के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम होने चाहिए। जिला महामंत्री राकेश जैन ने कहा पत्रिका लगातार एक्सपर्ट के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। महिला मोर्चा जिला संयोजक सीमा शर्मा ने महिलाओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम कराने पर जोर दिया। कार्यशाला में वरिष्ठ भाजपा नेता यशभानू जैन, जिला उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया, धनराज शर्मा, सत्यपाल गुप्ता, नगर महामंत्री हेमन्त शर्मा, संजय शर्मा व नगर महामंत्री बद्रीलाल मेघवाल ने राजस्थान पत्रिका की इस पहल की सराहना की। उन्होंने एक्सपर्ट से सवाल पूछकर जानकारी भी ली।
इन तरीकों को अपनाएं

सतर्क रहें साइबर फ्रॉड से बचने का पहला कदम है सतर्क रहना, पासवर्ड सुरक्षित रखें, मजबूत पासवर्ड बनाएं, सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग करें, संदिग्ध गतिविधि की शिकायत तुरंत बैंक से करें, नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें, घटना होने पर फौरन 1930 पर कॉल करें, राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

Hindi News / Baran / सावधान रहें, ओटीपी बताने से आपका मोबाइल हैक कर सकते हैं ठग

ट्रेंडिंग वीडियो