फसलों को बादलों ने बरसाई खुशी
जिले में खरीफ की फसलों में मानसून के पानी सेे अच्छी सिंचाई हुई है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अतीश शर्मा ने बताया कि अभी तक पर्याप्त व अच्छी बरसात हुई है, जो फसलों के अनुरुप है। सोयाबीन में फूल आने लगे हैं। मक्का व धान की फसल भी अच्छी हालात में हैं। किसानों को नियमित खेत भ्रमण करना चाहिए। कहीं कीट की स्थिति दिखे तो तुरंत दवा का छिड़काव कर उपचार करें।अभी-अभी: बारिश के कारण यहां सोमवार-मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित, आदेश जारी
इन बांधों में आया इतना पानी
बिलास 96.64रातईं 87.38
नारायणखेड़ा 74.02
हिंगलोट 70.12
कालीसोत 69.04
खटका 65.95
नाहरगढ 50.00
छतरपुरा 47.81
फलिया 45.00
उतावली 23.11
बैथली 22.64
ल्हासी 15.06