scriptचारों तरफ कीचड़ गंदगी और कबाड़,यह है मेरे शहर का गुलशन | Every where mud but people say its our park | Patrika News
बारां

चारों तरफ कीचड़ गंदगी और कबाड़,यह है मेरे शहर का गुलशन

चारों ओर गुमटियां, फुटकर विक्रेता व वाहनों का जमावड़ा पहले आकार किया कम, अब अस्थाई अतिक्रमणों ने दबा दिया है अस्तित्व

बारांDec 31, 2017 / 03:58 pm

Shivbhan Sharan Singh

Baran news, baran park,baran nagar parishad ke park,badhal park,gandagi se aatai park in baran, rajasthan patrika,baran patrika

baran park

बारां. नगर परिषद की ओर से शहर के विभिन्न पार्कों में विकास व सुधार कार्य कराए गए हैं व आगे भी प्रस्तावित हैं लेकिन शहर के बीचों-बीच एवं व्यस्ततम क्षेत्र स्थित दीनदयाल पार्क की अरसे से हो रही दुर्दशा को अनदेखा किया जा रहा है। शहर के मांगरोल, शाहाबाद व झालावाड़ के मार्गों को मिलाने वाले तिराहे पर स्थित इस पार्क का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर दशकों पहले हुआ था वहीं उनकी प्रतिमा भी पार्क में स्थापित है, लेकिन जिम्मेदारों की उपेक्षा पार्क के अस्तित्व पर भारी पड़ रही है। विशेष बात यह भी है कि यह पार्क नगर परिषद कार्यालय के पिछवाड़े ही कुछ दूरी पर है, फिर भी सुध नहीं ली जा रही।
Read more : राजी-राजी आरक्षण दे दो, वरना सड़कों पर उतरेंगे, गुर्जरों ने भरी फिर हुंकार
वाहनों के जमावड़े से भी मुसीबत
पार्क के चहुंओर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण के चलते पूरा पार्क दबा हुआ है। रोड से गुजरते एकदम तो पार्क नजर ही नहीं आता क्योंकि चारों ओर गुमटियां, फुटकर विक्रेता व वाहनों का जमावड़ा रहता है।
नगर परिषद की ओर से पिछले कई मौकों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए लेकिन कभी मॉनिटरिंग नहीं की गई। ऐसे में चंद दिनों बाद फिर से अतिक्रमी काबिज हो गए। वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़े रहने के कारण यातायात व्यवस्था भी खासी बाधित रहती है। बीते वर्षों में यह पार्क सिकुड़कर रह गया है। न बाहर ठीक, न अंदर
बाहर की ओर से पार्क को देखने पर दुर्दशा नजर आती है। पार्क के एक बाहरी हिस्से में कंटेनर के आस-पास कचरा पड़ा रहता है।
लोग यहीं लघुशंका भी करते हैं तो अंदर भी कम बदहाली नहीं है। पार्क में लगे फव्वारे बंद पड़़े हैं। घास के नाम पर कुछ नहंी है और न दो पल सुकून के काटने जैसा माहौल यहां है। पार्क से सटकर ही ट्रांसफार्मर खड़ा हुआ है। पार्क का अंदर का हिस्सा लोगों ने कचरा पात्र बना दिया है। यहां तक कि पैनल बॉक्सों के अंदर तक कचरा भरा हुआ है।
&दीनदयाल पार्क की दशा सुधारने को लेकर पूर्व मौकों पर नगर परिषद को अवगत कराया गया, ज्ञापन दिए गए, लेकिन जान-बूझ कर उपेक्षा की जा रही है। सुरेन्द्र गालव, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा
Read more : देश की श्रेष्ठ रोडवेज थर्डग्रेड़ कर्मचारियों के हाथों में पहुंची…कैसे जानिए…

पार्क विकसित करने के लिए वहां पर्याप्त ही जगह नहीं है। आगे सभापति से चर्चा करते हैं कि वहां क्या करना है क्या नहीं।
बीएम सिंघल, एक्सईएन नगर परिषद
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती व पुण्यतिथि के मौके पर ही पार्क में कुछ सफाई दिखती है। एक दिन पहले ही यहां कुछ साफ-सफाई करा दी जाती है। लोग आते हैं, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चले जाते हैं। उसके बाद सुध लेने कोई नहीं आता। परिषद की ओर से बीते दिनों चारमूर्ति चौराहा व अम्बेडकर सर्किल के फव्वारे चालू करा दिए गए लेकिन यहां का फव्वारा अब तक चालू नहीं हो सका है।

Hindi News / Baran / चारों तरफ कीचड़ गंदगी और कबाड़,यह है मेरे शहर का गुलशन

ट्रेंडिंग वीडियो