धाकड़खेड़ी हत्याकांड : गौरव और रिंकी की कोटा में हुई थी पहचान
घटना के बाद से पुलिस महिला के फरार पति की तलाश में है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में शीघ्र ही खुलासा किया जा सकता है।
घटना के बाद से पुलिस महिला के फरार पति की तलाश में है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में शीघ्र ही खुलासा किया जा सकता है।
बारां/अंता. धाकडखेड़ी गांव में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हुए दोहरे हत्याकांड में मृतका के पति की गिरफ्तारी नहींं होने से शुक्रवार को भी कोई खुलासा नहीं हो सका। हालांकि पुलिस शनिवार को मामले के खुलासे की बात कह रही है। धाकडख़ेड़ी गांव के एक मकान में कोटा के एक युवक और गांव निवासी विवाहिता का लहुलुहान शव मिला था। युवक और महिला की धारदार हथियार से हत्या कर आरोपी फरार हो गया था। घटना के बाद से पुलिस महिला के फरार पति की तलाश में है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में शीघ्र ही खुलासा किया जा सकता है।
यह था पूरा मामला
नगर के समीप स्थित धाकडख़ेेड़ी गांव में बुधवार देर रात्रि को एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। जहां गांव की ही एक विवाहिता महिला के साथ ही कोटा निवासी एक युवक की घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना में रिंकी मेवाड़ा (32) तथा कोटा निवासी गौरव हाड़ा (19) घर में मृतक पाए गए थे। सूचना मिलने पर भारी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक गौरव हाड़ा के भाई प्रियांशु हाड़ा की ओर से मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पति की गिरफ्तारी से खुलेगी रहस्य की परतें
पुलिस के आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि दोहरे हत्याकाण्ड की घटना में मृतका का पति गणेश मेवाड़ा ही अहम जानकारी देगा। किस कारण से यह हत्याकाण्ड हुआ। हालांकि हत्याकाण्ड के शक की सुई उसी की ओर घूम रही है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि मृतका के फरार पति को गिरफ्तार करने के लिए गुरुवार को ही टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर रवाना कर दी गई थी। फरार पति बार बार लोकेशन बदल रहा है। उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
कोटा में हुआ संपर्क
दोहरे हत्याकाण्ड मामले में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक तथा विवाहिता कोटा में ही एक-दूसरे के सम्पर्क में आए थे। दरअसल, मृतका की बहन कोटा में रहती है। उसका यहां आने-जाने के दौरान ही मृतक युवक गौरव हाड़ा से सम्पर्क हुआ। तब से वह गांव में भी आता-जाता रहता था।
Hindi News / Baran / धाकड़खेड़ी हत्याकांड : गौरव और रिंकी की कोटा में हुई थी पहचान