परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम दिवांशु शर्मा ने बताया कि जिले में 24 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया किया गया। जिसमें 17 केंद्र बारां शहर तथा सात केंद्र अंता नगर में स्थापित किए गए थे। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई जिसमें कुल 6000 परीक्षार्थियों में से 5598 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 402 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पारी में 6000 परीक्षार्थियों में से 5622 उपस्थित रहे तथा 378 अनुपस्थित रहे।
केन्द्रों पर कड़ी जांच व सुरक्षा के बन्दोबस्त रहे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि परीक्षा के दौरान करीब 150 पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक महिला तथा एक पुलिसर्मी भी मौजूद थे। इन्होंने मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच की। वहीं परीक्षा के लिए तैनात 12 उप समन्वयक के साथ दो सशस्त्र पुलिसर्मी लगाए गए थे। परीक्षा के लिए दौरान चार पुलिस उपाधीक्षक तथा दो सीआई ने सुरक्षा व्यवस्था को संभाला। वहीं शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टेण्ड तथा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भी पुलिस जाब्ता रहा।
करवाई वीडियोग्राफी जिला कलक्टर रोहिताश्व ङ्क्षसह तोमर ने बताया कि दो दिन आयोजित होने वाली समान पात्रता परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए हंै। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही केन्द्र अधीक्षक पर्यवेक्षक की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ प्रश्न पत्र खोले गए तथा प्रत्येक स्थिति पर कड़ी नजर रखी गई है। शनिवार को भी इसी टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा का आयोजन हो रहा है।