scriptतहसीलदार, कानूनगो, पटवारी समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी तरीके से नामांतरण खोलने का है आरोप | Patrika News
बारां

तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी तरीके से नामांतरण खोलने का है आरोप

Baran News: पुलिस ने तत्कालीन तहसीलदार, कानूनगो व पटवारी समेत 11 लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से भूमि का नामांतरण खोलने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

बारांSep 15, 2024 / 05:43 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan police

DEMO Pic

Baran News: पुलिस ने तत्कालीन तहसीलदार, कानूनगो व पटवारी समेत 11 लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से भूमि का नामांतरण खोलने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि रामगंजमंडी निवासी प्रार्थी मोतीलाल धाकड़ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पूर्वज कान्हा पुत्र रामनाथ और सोमतिया पुत्र रामनाथ धाकड़ निवासी सलावट तहसील रामगंजमण्डी के खातेदारी व राजस्व रिकॉर्ड में पुश्तैनी जमीन कुल रकबा 1.32 हैक्टेयर दर्ज थी।
खातेदार कान्हा का देहान्त वर्ष 1981 तथा सोमतिया का देहान्त वर्ष 1984 में हो गया, लेकिन उक्त आराजियात पर उत्तराधिकारी एवं वारिसान का नाम फोती इतंकाल नहीं खुला। 15 सितंबर 2022 को उसने फोती इन्तकाल खोलने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया।
इस पर 3 जनवरी 2023 को न्यायालय ने नोटिस जारी कर 11 जनवरी 2023 को गवाह प्रस्तुत करने के लिए तलब किया। इसी दिन दूसरे पक्ष के नाम से नोटिस जारी कर 17 जनवरी को तलब किया तथा शपथ पत्र साक्ष्य के लिए लेकर उक्त आराजियात पर 13 मई को दूसरे पक्ष के नाम नामान्तकरण दर्ज कर दिया।
इस पर तत्कालीन पटवारी अभिषेक सिंह गुर्जर, कनूनगो आशीष गौतम व तहसीलदार अब्दुल हफीज, दूसरे पक्ष के लालचंद, लटूरचंद पुत्र कान्हा व पांचीबाई, कस्तूरीबाई, प्रेमबाई पुत्रियां कान्हा धाकड़ तथा संतरा, संतोष पुत्रियां भैरूलाल और कांतिबाई पत्नी भैरूलाल निवासी रामगंजमण्डी के खिलाफ प्रार्थी ने 19 नवंबर 2023 को कोतवाली में रिपोर्ट दी थी। अब 6 सितंबर 2024 को धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

Hindi News / Baran / तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी तरीके से नामांतरण खोलने का है आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो