scriptसावधान! शादी के कार्ड से भी हो रही ठगी, कहीं भारी न पड़ जाए शादी में जाना | Be careful! Frauds are happening even through wedding cards, attending a wedding may prove costly | Patrika News
बारां

सावधान! शादी के कार्ड से भी हो रही ठगी, कहीं भारी न पड़ जाए शादी में जाना

Cyber Crime: डाउनलोड करते ही मोबाइल फोन हैकर्स हमारे व्हाट्स ऐप को हैक करके भी हमारे कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप के नंबरों पर भेज देते हैं। लोग परिचित के व्हॉट्स ऐप नंबर से आई एपीके फाइल को विश्वास करके ओपन कर लेते है।

बारांNov 15, 2024 / 12:16 pm

Akshita Deora

cyber crime
Baran News: साइबर ठग हर दिन ठगी के नए तरीके निकाल रहे हैं। हाल ही में एपीके फाइल के जरिए शादी का निमंत्रण देना और पीएम आवास योजना के बारे में बताने के लिए एपीके एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर भेजकर ठग फ्रॉड कर रहे हैं। जानकारी मुताबिक साइबर फ्रॉड का जो तरीका साइबर अपराधी अपना रहे हैं, उसमें एपीके फाइल भेजी जा रही है। ये एपीके फाइल किसी अनजान वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले विज्ञापन से डाउनलोड कर लेते हैं। इसके साथ है हैकर्स व्हाट्स ऐप के माध्यम से भी पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना या कोई शादी का आमंत्रण कार्ड के नाम से एपीके फाइल भेजते हैं। ये डाउनलोड करते ही मोबाइल फोन हैकर्स हमारे व्हाट्स ऐप को हैक करके भी हमारे कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप के नंबरों पर भेज देते हैं। लोग परिचित के व्हॉट्स ऐप नंबर से आई एपीके फाइल को विश्वास करके ओपन कर लेते है।

ऐसे करते है ठगी

एपीके फाइल को जाने अनजाने में ओपन करते ही यह हमारे डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल हो जाती है। इससे हमारे डिवाइस का एक्सेस साइबर अपराधियों के पास चला जाता है। साइबर अपराधी हमारे फोन के मैसेजेस रीड कर लेते हैं जिसमें सेंसिटिव फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन जैसे ओटीपी, पिन नंबर आदि हैकर्स के पास चले जाते है। कंट्रोल साइबर अपराधी के पास चले जाने से वे हमारे खाते से अनधिकृत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या फंड ट्रांसफर करने में सक्षम हो जाते है।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: साल खत्म होने से पहले सरकार देगी नए घर का तोहफा, JDA लॉन्च कर रहा आवासीय योजना

यह रखे सावधानी

हमें व्हाट्स ऐप अकाउंट को भी सुरक्षित रखना आवश्यक है। इसके लिए व्हाट्स ऐप अकाउंट की टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग्स को इनेबल रखना चाहिए। यदि अनजाने में एपीके फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है तो तुरंत अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर देना चाहिए। इसके बाद बैंक में पहुंचकर बैंक खाते को फ्रिज करवाएं। यहीं नहीं एपीके फाइल को अनस्टाल कर दें।

Hindi News / Baran / सावधान! शादी के कार्ड से भी हो रही ठगी, कहीं भारी न पड़ जाए शादी में जाना

ट्रेंडिंग वीडियो