scriptसहायक अभियंता को गाड़ी से उतारकर की मारपीट | Assistant enginear beaten by public | Patrika News
बारां

सहायक अभियंता को गाड़ी से उतारकर की मारपीट

गजानंद मीणा के साथ अतिक्रमण हटाने में पक्षपात का आरोप लगाते हुए लोगों ने अपशब्द कहते हुए मारपीट कर दी।

बारांFeb 02, 2018 / 05:09 pm

Shivbhan Sharan Singh

सहायक अभियंता को गाड़ी से उतारकर की मारपीट

marpit

मांगरोल. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद बुधवार रात थाने से अपने आवास पर जा रहे पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता गजानंद मीणा के साथ अतिक्रमण हटाने में पक्षपात का आरोप लगाते हुए लोगों ने अपशब्द कहते हुए मारपीट कर दी। थानाप्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि रात करीब दस बजे सहायक अभियंता गजानंद मीणा, अधिशासी अभियंता आरसी मीणा, संवेदक संतोष तिवारी व सहायक अभियंता अनुज मीणा विभाग की गाड़ी से जा रहे थे। बाणगंगा नदी की पुलिया पर इटावा रोड की ओर से आ रहे लोगों ने मोटरसाइकिलें आड़ी लगा कर सहायक अभियंता को गाड़ी से स्वतंत्र जैन ने गिरेबान पकड़ कर खींच लिया और गाली गलौच, जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर लात घूंसों से मारपीट की। छीना झपटी में सहायक अभियंता के गले से सोने की चेन भी टूट कर गिर गई। बीच बचाव के लिए अधिशासी अभियंता आरसी मीणा, अनुज मीणा व संतोष तिवारी आए तो उनके साथ भी लोग मारपीट करने दौड़े। ऐसे में वे जान बचाकर भागे। पुलिस ने बुधवार रात डेढ़ बजे स्वतंत्र जैन, महेन्द्र गालव, संजय गालव, ओम प्रकाश, विष्णु गालव, व पवन नागर के अलावा एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
रात में भी करते
रहे हंगामा
इस घटना के बाद सीसवाली तिराहे पर इन लोगों ने हंगामा किया। वहीं घटना का कवरेज करने गए दो पत्रकारों से भी एक जने ने गाली गलौच की। उसके बाद पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार कर इन्हें तितर बितर किया।
पुराने रिकार्ड खंगाले
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इनके पुराने रिकार्ड भी खंगाले व इनके घरों पर दबिश भी दी।
आरोपित गिरफ्तार
छबड़ा. पुलिस ने नकदी व मोबाइल लूट के मामले में गुरुवार को एक जने को गिरफ्तार किया है। गजानंद मीणा निवासी छबड़ा ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार शाम नगर पालिका के सामने तीन युवकों ने मारपीट कर 3020 रुपए नकद व मोबाइल लूट लिया। पुलिस जांच में आरोपितों की पहचान गोलू उर्फ मनमोहन जाटव, अर्जुन जाटव व सुनील जाटव के रूप में पहचान हुई। इस पर गोलू को गिरफ्तार कर लूट का मोबाइल बरामद कर लिया।

Hindi News / Baran / सहायक अभियंता को गाड़ी से उतारकर की मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो