scriptसात थे छुट्टी पर, दो डॉक्टरों ने देखे 598 मरीज, देर तक खुला रहा अस्पताल | 7 doctors going to leave in mangrol hospital | Patrika News
बारां

सात थे छुट्टी पर, दो डॉक्टरों ने देखे 598 मरीज, देर तक खुला रहा अस्पताल

यहां 101 मंजूर पदों में से कई विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत अन्य स्टाफ के पद खाली चल रहे हैं। जिन्हें नहीं भरा जा रहा है। रविवार को अस्पताल दो घंटे खुला तो सुबह से ही रोगियों की लंबी कतार लग गई। कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

बारांAug 12, 2024 / 11:38 am

mukesh gour

यहां 101 मंजूर पदों में से कई विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत अन्य स्टाफ के पद खाली चल रहे हैं। जिन्हें नहीं भरा जा रहा है। रविवार को अस्पताल दो घंटे खुला तो सुबह से ही रोगियों की लंबी कतार लग गई। कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

यहां 101 मंजूर पदों में से कई विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत अन्य स्टाफ के पद खाली चल रहे हैं। जिन्हें नहीं भरा जा रहा है। रविवार को अस्पताल दो घंटे खुला तो सुबह से ही रोगियों की लंबी कतार लग गई। कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

उप जिला चिकित्सालय: परामर्श के लिए लंबी कतार, दवा काउंटर पर भीड़, सात चिकित्सक नदारद

hospital news : मांगरोल. मौसमी बीमारियों के इस दौर में उप जिला चिकित्सालय में रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रोजाना 1200-1300 रोगी अस्पताल की चौखट पर पहुंच रहे हैं। यहां 101 मंजूर पदों में से कई विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत अन्य स्टाफ के पद खाली चल रहे हैं। जिन्हें नहीं भरा जा रहा है। रविवार को अस्पताल दो घंटे खुला तो सुबह से ही रोगियों की लंबी कतार लग गई। कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
रविवार को यहां केवल दो चिकित्सक ड्यूटी पर आए। सात चिकित्सक नदारद रहे। ऐसे में बढती रोगियों की संख्या के कारण अस्पताल मजबूरन 12 बजे तक खोलना पड़ा। महिला रोग विशेषज्ञ नहीं आने से प्रसव कराने आई महिलाओं को निराशा हाथ लगी। ऐसे में उन्हें बारां, कोटा का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। बड़ी संख्या में चिकित्सकों के अवकाश पर चले जाने से अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई। चिकित्सक को दिखाने से लेकर दवा लेने तक लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इन दिनों मौसमी बीमारियों के चलते चिकित्सा विभाग अलर्ट रहने का दावा कर रहा है। जबकि यहां एक साथ सात चिकित्सक विभिन्न कारणों से ड्यूटी पर नहीं आए। ऐसे में अस्पताल आए रोगियों को खासी तकलीफ़ उठानी पड़ी। रविवार को 598 रोगी अस्पताल पहुंचे। ऐसे में चिकित्सकों के यहां अस्पताल बंद होने के समय के बाद भीड़ रही तो भीड के चलते कई लोग नीम-हकीमों के पास उपचार कराने पहुंचे।
सात चिकित्सक विभिन्न कारणों से अवकाश पर रहने से अव्यवस्था हुई है। ऐसे में अतिरिक्त समय तक अस्पताल चलाकर सभी का उपचार किया गया है।
सोभागमल मीणा, प्रभारी उप जिला चिकित्सालय

Hindi News / Baran / सात थे छुट्टी पर, दो डॉक्टरों ने देखे 598 मरीज, देर तक खुला रहा अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो